RedTape बांटने वाली है बोनस शेयर, इंटरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट फिक्स; स्टॉक की कीमत 2% उछली

RedTape Share Price: कंपनी का मार्केट कैप 12300 करोड़ रुपये है। रेडटेप लिमिटेड में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 71.80 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। रेडटेप की पेरेंट कंपनी मिर्जा इंटरनेशनल है। बोनस इश्यू के तहत कुल 41,46,05,700 शेयर अलॉट होंगे

अपडेटेड Dec 26, 2024 पर 4:00 PM
Story continues below Advertisement
RedTape के शेयर 11 अगस्त 2023 को शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे।

RedTape Stock Price: शू और अपैरल मैन्युफैक्चरर रेडटेप लिमिटेड ने शेयरहोल्डर्स के लिए बोनस शेयर और इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की है। 26 ​दिसंबर की बोर्ड मीटिंग में इस बारे में फैसला किया गया। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि बोर्ड ने शेयरहोल्डर्स को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 2 रुपये प्रति शेयर का इंटरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 3 जनवरी 2024 तय की गई है। इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे।

इसके अलावा बोर्ड ने शेयरहोल्डर्स के लिए 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर को भी मंजूर किया है। इसका मतलब है कि ​शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद 2 रुपये फेस वैल्यू वाले हर एक शेयर पर इतनी ही फेस वैल्यू के 3 नए शेयर बोनस के तौर पर दिए जाएंगे। इसके लिए अभी रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं हुआ है। बोनस इश्यू के तहत कुल 41,46,05,700 शेयर अलॉट होंगे।

एक साल में RedTape शेयर 90 प्रतिशत से ज्यादा उछला


रेडटेप के शेयरों में 26 दिसंबर को इंट्राडे में 5 प्रतिशत तक तेजी दिखी। शेयर बीएसई पर 879 रुपये पर खुला और 915 रुपये के हाई तक गया। कारोबार बंद होने पर शेयर 2 प्रतिशत बढ़त के साथ 889.45 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 12300 करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 90 प्रतिशत और एक सप्ताह में 3 प्रतिशत चढ़ी है।

अगस्त 2023 में लिस्ट हुए थे शेयर

बीएसई के डेटा के मुताबिक, रेडटेप लिमिटेड में सितंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 71.80 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी पहली बार बोनस शेयर और डिविडेंड देने जा रही है। शेयर 11 अगस्त 2023 को शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे। बीएसई पर लिस्टिंग डे पर क्लोजिंग प्राइस 493.25 रुपये था। रेडटेप की पेरेंट कंपनी मिर्जा इंटरनेशनल है।

Mazagon Dock Shares: 27 दिसंबर को दो टुकड़ों में बंट जाएगा सरकारी कंपनी का एक शेयर, एक दिन पहले कीमत 5% तक चढ़ी

बीएसई के डेटा के मुताबिक, रेडटेप का जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन रेवेन्यू 415.78 करोड़ रुपये रहा। तिमाही के दौरान शुद्ध मुनाफा 25.68 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। वित्त वर्ष 2024 में रेवेन्यू 1,831.87 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 169.80 करोड़ रुपये रहा।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Dec 26, 2024 2:51 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।