Rekha Jhunjhunwala Portfolio: रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर निवेशकों की निगाहें लगी रहती हैं कि उन्होंने किस कंपनी के शेयरों की खरीदारी की और किसके बेच दिए। अब कंपनियों के मार्च 2023 तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न आने शुरू हो गए हैं तो इससे उनकी शॉपिंग को लेकर खुलासा हो रहा है। इसके मुताबिक रेखा झुनझुनवाला ने जनवरी-मार्च 2023 में एक कंपनी के शेयरों को पहली बार अपने पोर्टफोलियो में शामिल किया है तो एक कंपनी पर भरोसा और बढ़ाते हुए शेयरों की संख्या में बढ़ोतरी की है। बीएसई पर मौजूद शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने मार्च 2023 तिमाही में Raghav Productivity Enhancers में पहली बार निवेश किया है तो टाटा ग्रुप (Tata Group) के टाइटन (Titan) के शेयरों की संख्या बढ़ा दी है।