Rekha Jhunjhunwala Portfolio: वैश्विक मार्केट में मचे हाहाकार में जब कई दिग्गज कंपनियों के शेयरों की वैल्यू आधे से अधिक नीचे आ गई थी, उस समय भी रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का बैंकिंग शेयर फेडरल बैंक महज 20% ही गिरा था। अब तो इसने काफी हद तक रिकवरी कर ली है और रिकॉर्ड हाई से अब 4% से भी कम नीचे है। अब आगे की बात करें तो मोतीलाल ओसवाल ने तो इसका टारगेट प्राइस ही 8% से अधिक बढ़ा दिया। फिलहाल बीएसई पर यह ₹208.45 के भाव पर है और मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह करीब 20% ऊपर चढ़ सकता है।