Get App

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: दमदार बैंकिंग स्टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने बढ़ा दिया टारगेट प्राइस

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर आम निवेशकों की निगाहें लगी रहती हैं कि उन्होंने कौन से शेयर खरीदे हैं। उनके पोर्टफोलियो में शामिल एक बैंकिंग स्टॉक पर घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल तो इतना बुलिश है कि टारगेट प्राइस ही बढ़ा दिया। चेक करें कि क्या यह स्टॉक आपके पोर्टफोलियो में है?

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jun 28, 2025 पर 12:40 PM
Rekha Jhunjhunwala Portfolio: दमदार बैंकिंग स्टॉक, मोतीलाल ओसवाल ने बढ़ा दिया टारगेट प्राइस
Rekha Jhunjhunwala Portfolio: वैश्विक मार्केट में मचे हाहाकार में जब कई दिग्गज कंपनियों के शेयरों की वैल्यू आधे से अधिक नीचे आ गई थी, उस समय भी रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का बैंकिंग शेयर फेडरल बैंक (Federal Bank) महज 20% ही गिरा था।

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: वैश्विक मार्केट में मचे हाहाकार में जब कई दिग्गज कंपनियों के शेयरों की वैल्यू आधे से अधिक नीचे आ गई थी, उस समय भी रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का बैंकिंग शेयर फेडरल बैंक महज 20% ही गिरा था। अब तो इसने काफी हद तक रिकवरी कर ली है और रिकॉर्ड हाई से अब 4% से भी कम नीचे है। अब आगे की बात करें तो मोतीलाल ओसवाल ने तो इसका टारगेट प्राइस ही 8% से अधिक बढ़ा दिया। फिलहाल बीएसई पर यह ₹208.45 के भाव पर है और मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक मौजूदा लेवल से यह करीब 20% ऊपर चढ़ सकता है।

मार्च तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक रेखा झुनझुनवाला के पास इसके 3,60,30,060 शेयर हैं जो इसकी 1.5% हिस्सेदारी के बराबर है। दिसंबर तिमाही में रेखा झुनझुनवाला की फेडरल बैंक में हिस्सेदारी 1.4% थी यानी कि उन्होंने अपनी होल्डिंग बढ़ाई है।

Federal Bank पर क्यों है ब्रोकरेज फिदा?

घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि बैंक की बिजनेस ग्रोथ काफी मजबूत है। प्रॉफिटेबिलिटी को बढ़ाने के लिए यह अपने पोर्टफोलियो को LAP (लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी), पुराने कॉमर्शियल वेईकल्स, गोल्ड लोन और क्रेडिट कार्ड जैसे मीडिया और हाई यील्ड सेगमेंट की तरफ शिफ्ट कर रहा है। ब्रोकरेज फर्म का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025-28 के बीच बैंक के डिपॉजिट की ग्रोथ सालाना 15.1% की चक्रवृद्धि रफ्तार से बढ़ेगी और वित्त वर्ष 2028 तक CASA रेश्यो सुधरकर 34-35% तक पहुंच सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें