Credit Cards

Stock Tips: चार दिनों में 15% उछल गया यह शेयर, अभी 70% तेजी की और गुंजाइश, Rekha Jhunjhunwala ने भी लगाए हैं पैसे

Jhunjhunwala Portfolio: रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इंश्योरेंस सेक्टर का यह शेयर कुछ दिनों पहले एक साल के रिकॉर्ड लो पर फिसल गया था। हालांकि उसके बाद इसने रिकवरी की और महज चार दिनों में 15 फीसदी से अधिक उछल गया। इसके तिमाही नतीजे को देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह 70 फीसदी और उछल सकता है। क्या आपके पोर्टफोलियो में यह शेयर?

अपडेटेड Feb 02, 2023 पर 6:27 PM
Story continues below Advertisement
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक Star Health में मौजूदा भाव पर निवेश कर 54 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं। इसके शेयर आज बीएसई पर 3.38 फीसदी की तेजी के साथ 517.85 रुपये के भाव (Star Health Share Price) पर बंद हुए हैं।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Jhunjhunwala Portfolio: रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल इंश्योरेंस सेक्टर का दिग्गज स्टॉक स्टार हेल्थ कुछ दिनों पहले एक साल के रिकॉर्ड लो पर फिसल गया था। हालांकि उसके बाद इसने रिकवरी की और महज चार दिनों में Star Health and Allied Insurance के शेयर 15 फीसदी से अधिक उछल गए। घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज तो इसके तिमाही नतीजे से इतने उत्साहित हैं कि इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक मौजूदा भाव पर निवेश कर 54 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं। इसके शेयर आज बीएसई पर 3.38 फीसदी की तेजी के साथ 517.85 रुपये के भाव (Star Health Share Price) पर बंद हुए हैं। रेखा झुनझुनवाला के पास इसके 1,78,70,977 शेयर हैं जो 3.1 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।

    Multibagger Stock: इस कंपनी ने कम समय में थोडे़ पैसों के निवेश पर ही बना दिया करोड़पति, अब 70% रिटर्न पाने का मौका, चेक करें पोर्टफोलियो में

    Star Health पर ब्रोकरेज क्यों लगा रहे दांव


    स्टार हेल्थ के लिए दिसंबर 2022 तिमाही उम्मीद से भी बहुत अच्छी रही। इसका नेट अर्न्ड प्रीमियम (NEP) सालाना आधार पर 15 फीसदी की दर से बढ़ा। लॉस रेश्यो ने तो पॉजिटिव सरप्राइज दिया और 63.7 फीसदी रहा। यह रेश्यो जितना कम रहता है, इंश्योरेंस कंपनी उतने ही मुनाफे में रहती है। स्टार हेल्थ देश की सबसे स्टैंडएलोन स्वास्थ्य बीमा कंपनी है जिसकी चालू वित्त वर्ष 2022-23 के शुरुआती नौ महीनों अप्रैल-दिसंबर 2022 में खुदरा जीडीपीआई (ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम इनकम) में करीब 33 फीसदी हिस्सेदारी रही।

    घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने इसके बेहतर लॉस रेश्यो को देखते हुए वित्त वर्ष 2023 से लेकर वित्त वर्ष 2025 तक की कमाई के अनुमान को बढ़ा दिया है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2023-25 तक इसका शुद्ध मुनाफा 26 फीसदी और रेवेन्यू 21 फीसदी की सीएजीआर (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ेगा। ऐसे में ब्रोकरेज फर्म ने इसकी खरीदारी की रेटिंग को 795 रुपये के टारगेट प्राइस पर बरकरार रखा है।

    ACC-Ambuja Cements के शेयरों में लौटी तेजी, Adani Group की इस सफाई पर अब जमकर हो रही खरीदारी

    35% डिस्काउंट पर मिल रहे शेयर

    स्टार हेल्थ के शेयर पिछले साल 11 फरवरी 2022 को 798 रुपये के भाव पर थे। यह एक साल का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है। हालांकि बिकवाली के दबाव में यह एक साल में 43 फीसदी टूटकर 30 जनवरी 2023 को 451.10 रुपये के भाव पर आ गया जो एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। फिर इसमें खरीदारी का रुझान लौटा और अब तक यह 15 फीसदी रिकवर हो चुका है। हालांकि अभी भी यह एक साल के हाई से 35 फीसदी डिस्काउंट पर है।

    डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।