Get App

Stock Tips: चार दिनों में 15% उछल गया यह शेयर, अभी 70% तेजी की और गुंजाइश, Rekha Jhunjhunwala ने भी लगाए हैं पैसे

Jhunjhunwala Portfolio: रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इंश्योरेंस सेक्टर का यह शेयर कुछ दिनों पहले एक साल के रिकॉर्ड लो पर फिसल गया था। हालांकि उसके बाद इसने रिकवरी की और महज चार दिनों में 15 फीसदी से अधिक उछल गया। इसके तिमाही नतीजे को देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह 70 फीसदी और उछल सकता है। क्या आपके पोर्टफोलियो में यह शेयर?

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Feb 02, 2023 पर 6:27 PM
Stock Tips: चार दिनों में 15% उछल गया यह शेयर, अभी 70% तेजी की और गुंजाइश, Rekha Jhunjhunwala ने भी लगाए हैं पैसे
मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक Star Health में मौजूदा भाव पर निवेश कर 54 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं। इसके शेयर आज बीएसई पर 3.38 फीसदी की तेजी के साथ 517.85 रुपये के भाव (Star Health Share Price) पर बंद हुए हैं।

Jhunjhunwala Portfolio: रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल इंश्योरेंस सेक्टर का दिग्गज स्टॉक स्टार हेल्थ कुछ दिनों पहले एक साल के रिकॉर्ड लो पर फिसल गया था। हालांकि उसके बाद इसने रिकवरी की और महज चार दिनों में Star Health and Allied Insurance के शेयर 15 फीसदी से अधिक उछल गए। घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज तो इसके तिमाही नतीजे से इतने उत्साहित हैं कि इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक मौजूदा भाव पर निवेश कर 54 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं। इसके शेयर आज बीएसई पर 3.38 फीसदी की तेजी के साथ 517.85 रुपये के भाव (Star Health Share Price) पर बंद हुए हैं। रेखा झुनझुनवाला के पास इसके 1,78,70,977 शेयर हैं जो 3.1 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।

Star Health पर ब्रोकरेज क्यों लगा रहे दांव

स्टार हेल्थ के लिए दिसंबर 2022 तिमाही उम्मीद से भी बहुत अच्छी रही। इसका नेट अर्न्ड प्रीमियम (NEP) सालाना आधार पर 15 फीसदी की दर से बढ़ा। लॉस रेश्यो ने तो पॉजिटिव सरप्राइज दिया और 63.7 फीसदी रहा। यह रेश्यो जितना कम रहता है, इंश्योरेंस कंपनी उतने ही मुनाफे में रहती है। स्टार हेल्थ देश की सबसे स्टैंडएलोन स्वास्थ्य बीमा कंपनी है जिसकी चालू वित्त वर्ष 2022-23 के शुरुआती नौ महीनों अप्रैल-दिसंबर 2022 में खुदरा जीडीपीआई (ग्रॉस डायरेक्ट प्रीमियम इनकम) में करीब 33 फीसदी हिस्सेदारी रही।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें