Jhunjhunwala Portfolio: रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल इंश्योरेंस सेक्टर का दिग्गज स्टॉक स्टार हेल्थ कुछ दिनों पहले एक साल के रिकॉर्ड लो पर फिसल गया था। हालांकि उसके बाद इसने रिकवरी की और महज चार दिनों में Star Health and Allied Insurance के शेयर 15 फीसदी से अधिक उछल गए। घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज तो इसके तिमाही नतीजे से इतने उत्साहित हैं कि इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक मौजूदा भाव पर निवेश कर 54 फीसदी मुनाफा कमा सकते हैं। इसके शेयर आज बीएसई पर 3.38 फीसदी की तेजी के साथ 517.85 रुपये के भाव (Star Health Share Price) पर बंद हुए हैं। रेखा झुनझुनवाला के पास इसके 1,78,70,977 शेयर हैं जो 3.1 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।