Credit Cards

Reliance Industries AGM 2025: मुकेश अंबानी ने कहा, AI, क्लीन एनर्जी और जीनोमिक्स भारत के लिए खोलेंगे 'स्वर्ण युग' के द्वार

Reliance Industries AGM : रिलायंस की 48वीं सालना एजीएम में मुकेश अंबानी ने एआई को ‘हमारे युग की कामधेनु’ बताया और एनर्जी, रिटेल और डिजिटल हेल्थ के क्षेत्र में होने वाले विकास पर अपने विचार साझा किए

अपडेटेड Aug 29, 2025 पर 3:22 PM
Story continues below Advertisement
RIL AGM : अंबानी ने कहा कि रिलायंस नए बदलावों का फायदा उठाने के लिए पहले से ही तैयार है। कंपनी दुनिया के सबसे एडवांस क्लान एनर्जी इकोसिस्टम का निर्माण कर रही है

RIL AGM : रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने भविष्य के लिए एक व्यापक नजरिए के साथ कंपनी की 48वीं सालाना एजीएम की शुरुआत की। उन्होंने ऑर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, ग्रीन एनर्जी और जीनोमिक्स को तीन बड़ी ताकतों के रूप में पहचाना जो 21वीं सदी को परिभाषित करेंगी और रिलायंस के अगले चरण के विकास को गति देंगी।

अंबानी ने लगभग 44 लाख शेयरधारकों को बताया कि अपनी चमत्कारी शक्ति के कारण, एआई को अब नई कामधेनु कहा जा सकता है। यह हमारे युग की इच्छा-पूर्ति करने वाली दिव्य गाय है। उन्होंने आगे कहा कि इसकी उपलब्धियां सभी के लिए 'अत्यधिक प्रचुरता और अत्यधिक सामर्थ्य' वाली दुनिया की शुरुआत करेंगी।

वैश्विक अनिश्चितता के बीच स्वर्ण युग के शुरुआत की उम्मीद


अंबानी ने अस्थिर ग्लोबल इकोनॉमी, बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और अनिश्चितता की चुनौतियों को स्वीकार किया। लेकिन उन्होंने आशावादी रुख अपनाते हुए कहा कि दुनिया सहयोग, साझा समृद्धि और तकनीकी विकास द्वारा परिभाषित 'स्वर्ण युग की दहलीज पर' है। उन्होंने कहा, "दुनिया यह समझ रही है कि संघर्ष से कोई विजेता नहीं बनता, जबकि सहयोग साझा समृद्धि लाती है। जब राष्ट्र सहयोग करते हैं, तो व्यापार मुक्त रूप से चलता है, निवेश फलता-फूलता है और सभी को फायदा होता है।"

रिलायंस का रोडमैप: एआई, क्लीन एनर्जि और हेल्थ

अंबानी ने कहा कि रिलायंस इन बदलावों का फायदा उठाने के लिए पहले से ही तैयार है। कंपनी दुनिया के सबसे एडवांस क्लान एनर्जी इकोसिस्टम का निर्माण कर रही है, साथ ही डिजिटल हेल्थ,जीवन विज्ञान और जीनोमिक्स में भी विस्तार कर रही है। उन्होंने कहा, "हम एआई को एक नए ग्रोथ इंजन के रूप में विकसित कर रहे हैं, इसके अलावा हम अपने सभी कारोबारों (रिटेल से लेकर टेलीकॉम तक और ऊर्जा से लेकर मनोरंजन तक) में एआई को शामिल कर रहे हैं।"

 

Reliance Jio IPO: रिलायंस जियो का 2026 की पहली छमाही में आएगा आईपीओ, मुकेश अंबानी ने AGM में किया ऐलान

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।