Reliance Jio IPO: रिलायंस जियो का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 2026 की पहली छमाही में आने वाला है। कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने शुक्रवार 29 अगस्त को रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं सालाना जनरल मीटिंग (AGM) में इसका ऐलान किया।
Reliance Jio IPO: रिलायंस जियो का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 2026 की पहली छमाही में आने वाला है। कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने शुक्रवार 29 अगस्त को रिलायंस इंडस्ट्रीज की 48वीं सालाना जनरल मीटिंग (AGM) में इसका ऐलान किया।
मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के 44 लाख शेयरधारकों को संबोधित करते हुए कहा, “आज मुझे गर्व है कि मैं यह घोषणा कर रहा हूं कि जियो अपने आईपीओ के लिए सभी तैयारियां कर रहा है। हमारा लक्ष्य है कि 2026 की पहली छमाही तक जियो को शेयर बाजार में किया जाए, बशर्ते सभी जरूरी मंजूरी मिल जाएं। मुझे पूरा विश्वास है कि जियो अपने ग्लोबल समकक्षों की तरह ही शेयरधारकों के लिए असीम वैल्यू क्रिएट करने की क्षमता रखता है। यह निवेशकों के लिए एक बेहद आकर्षक मौका होगा।”
अंबानी ने बताया कि जियो के कुल ग्राहकों की संख्या अब 500 मिलियन यानी 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई है, जो अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस की कुल आबादी से भी ज्यादा है।
रिलायंस जियो ने वित्त वर्ष 2025 में 1.28 लाख करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया था। वहीं इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 64,170 करोड़ रुपये रहा था।
मुकेश अंबानी के AGM भाषण में इस ऐलान के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर कारोबार के दौरान 1 प्रतिशत तक चढ़ गए थे। फिलहाल शेयर 0.2 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 1,388.7 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़ें- Reliance AGM: मुकेश अंबानी ने लॉन्च की नई AI कंपनी, गूगल और मेटा के साथ साझेदारी का भी ऐलान
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।