RIL September Quarter Result: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड सोमवार, 14 अक्टूबर को जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी करने वाली है। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में इस बारे में जानकारी दी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का बोर्ड 14 अक्टूबर को मीटिंग करेगा और जुलाई-सितंबर 2024 तिमाही और अप्रैल-सितंबर 2024 छमाही के वित्तीय नतीजों को मंजूरी देगा। इस डेवलपमेंट के चलते सोमवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों पर मार्केट पार्टिसिपेंट्स की नजर रहेगी।
