Reliance Industries ने NMIIA में खरीदी 74% हिस्सेदारी, ₹1628 करोड़ की रही डील

2004 में इनकॉरपोरेटेड नवी मुंबई IIA प्राइवेट लिमिटेड महाराष्ट्र में एक इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल एरिया विकसित करने में लगी हुई है। 28.50 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर NMIIA के 57,12,39,588 इक्विटी शेयरों की खरीद की गई। यह निवेश कोई रिलेटेड पार्टी लेनदेन नहीं है

अपडेटेड Dec 14, 2024 पर 8:46 AM
Story continues below Advertisement
NMIIA में बाकी 26% हिस्सेदारी सिडको के पास रहेगी।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने नवी मुंबई IIA प्राइवेट लिमिटेड (NMIIA) में 74% इक्विटी हिस्सेदारी खरीदी है। यह खरीद 1,628.03 करोड़ रुपये में हुई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड और सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ महाराष्ट्र लिमिटेड (सिडको) से मंजूरी मिलने के बाद यह डील हुई। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया कि यह अधिग्रहण 13 दिसंबर, 2024 को पूरा हुआ। इसमें 28.50 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर NMIIA के 57,12,39,588 इक्विटी शेयरों की खरीद की गई।

NMIIA में बाकी 26% हिस्सेदारी सिडको के पास रहेगी। इस अधिग्रहण के साथ NMIIA, रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी बन गई है। 2004 में इनकॉरपोरेटेड NMIIA महाराष्ट्र में एक इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल एरिया विकसित करने में लगी हुई है। कंपनी को महाराष्ट्र सरकार की ओर से महाराष्ट्र रीजनल एंड टाउन प्लानिंग एक्ट, 1966 के तहत इस इंडस्ट्रियल एरिया के विकास के लिए 'स्पेशल प्लानिंग अथॉरिटी' के रूप में अपॉइंट किया गया है।

NMIIA का टर्नओवर


नवी मुंबई IIA प्राइवेट लिमिटेड का टर्नओवर वित्त वर्ष 2023-24 में 34.89 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2022-23 में 32.89 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2021-22 में 34.74 करोड़ रुपये रहा। स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया कि यह निवेश कोई रिलेटेड पार्टी लेनदेन नहीं है और रिलायंस इंडस्ट्रीज के किसी भी प्रमोटर/प्रमोटर समूह/समूह कंपनियों का इस लेनदेन में कोई हित नहीं है।

शुक्रवार, 13 दिसंबर को Reliance Industries का शेयर 0.75 प्रतिशत बढ़त के साथ 1273.35 रुपये पर बंद हुआ। बीएसई के डेटा के मुताबिक, कंपनी का मार्केट कैप 17.23 लाख करोड़ रुपये हो चुका है। पिछले 3 महीनों में शेयर की कीमत 13 प्रतिशत से ज्यादा नीचे आई है। एक साल में शेयर ने महज 4.66 प्रतिशत की तेजी ​देखी है। कंपनी में 29 अक्टूबर 2024 तक प्रमोटर्स के पास 50.24 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

रिलायंस के शेयरों में 5 दिन के बाद लौटी तेजी, कितना ऊपर तक जा सकता है भाव?

Disclaimer: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।