Reliance Industries March Quarter Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जनवरी-मार्च 2025 तिमाही और वित्त वर्ष 2024-25 के वित्तीय नतीजे जारी करने की तारीख का ऐलान कर दिया है। ये 25 अप्रैल को बोर्ड मीटिंग के बाद सामने आएंगे। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि बोर्ड मीटिंग में फंड जुटाने के प्रपोजल पर भी चर्चा की जाएगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज का इरादा प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर एक या एक से अधिक राउंड में लिस्टेड, सिक्योर्ड/अनसिक्योर्ड, भुनाए जा सकने वाले नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर्स के जरिए फंड जुटाने का है।
