Reliance Industries Stock Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में आगे 30 प्रतिशत तक की तेजी दिख सकती है। ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने शेयर के लिए "ओवरवेट" कॉल बरकरार रखी है। साथ ही टारगेट प्राइस 1,606 रुपये प्रति शेयर दिया है। यह 20 फरवरी को BSE पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर के बंद भाव से 30 प्रतिशत ज्यादा है। मॉर्गन स्टेनली ने अपने नोट में कहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने लगभग 40 करोड़ डॉलर के प्रोडक्ट लिंक्ड इंसेंटिव्स (PLI) के साथ 10 गीगावाट घंटे की बैटरी कैपेसिटी बिल्ड करने के लिए केंद्र सरकार के साथ एक समझौता किया है।