Get App

Reliance Industries के शेयर में 30% तक चढ़ने का दम, मॉर्गन स्टेनली ने जताया भरोसा

Reliance Industries Share Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज भारत की मोस्ट वैल्यूएबल कंपनी है। पिछले एक साल में शेयर 16 प्रतिशत लुढ़का है। रिलायंस इंडस्ट्रीज पर कवरेज करने वाले 38 एनालिस्ट्स में से 34 ने शेयर को "बाय" रेटिंग दी है, 3 ने "सेल" कहा है, वहीं अन्य ने "होल्ड" रेटिंग दी है

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 20, 2025 पर 3:53 PM
Reliance Industries के शेयर में 30% तक चढ़ने का दम, मॉर्गन स्टेनली ने जताया भरोसा
Reliance Industries के शेयर में 20 फरवरी को तेजी है।

Reliance Industries Stock Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में आगे 30 प्रतिशत तक की तेजी दिख सकती है। ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने शेयर के लिए "ओवरवेट" कॉल बरकरार रखी है। साथ ही टारगेट प्राइस 1,606 रुपये प्रति शेयर दिया है। यह 20 फरवरी को BSE पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर के बंद भाव से 30 प्रतिशत ज्यादा है। मॉर्गन स्टेनली ने अपने नोट में कहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज ने लगभग 40 करोड़ डॉलर के प्रोडक्ट लिंक्ड इंसेंटिव्स (PLI) के साथ 10 गीगावाट घंटे की बैटरी कैपेसिटी बिल्ड करने के लिए केंद्र सरकार के साथ एक समझौता किया है।

ब्रोकरेज ने कहा कि यह पिछले साल से ही काम में है, लेकिन घोषणा रिलायंस इंडस्ट्रीज के नए एनर्जी प्लान के एग्जीक्यूशन पर रोशनी डालती है। यह कॉन्ट्रैक्ट भारत में विकसित एक नई एनर्जी सप्लाई चेन के लिए घरेलू मैन्युफैक्चरिंग पाने की सरकारी पहलों का हिस्सा है।

Reliance Industries की सब्सिडियरी के साथ हुआ है समझौता

एडवांस्ड केमिस्ट्री सेल (ACC) स्कीम के लिए PLI पहल के तहत 10 गीगावाट घंटे की कैपेसिटी के लिए समझौते पर रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी रिलायंस न्यू एनर्जी बैटरी और भारी उद्योग मंत्रालय की ओर से सिग्नेचर किए गए। मई 2021 में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ACC बैटरी स्टोरेज स्कीम पर राष्ट्रीय कार्यक्रम को मंजूरी दी थी। कार्यक्रम के लिए कुल एलोकेशन 18,100 करोड़ रुपये था। इस योजना का मकसद 50 गीगावाट घंटे की कुल मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी हासिल करना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें