RIL Shares: रिलायंस के शेयरों में 2% की उछाल, जियो ने बंद किया ये सस्ता प्लान

RIL Share Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयरों में आज 19 अगस्त को शुरुआती कारोबार के दौरान 2% से अधिक की तेजी देखी गई। कंपनी की टेलीकॉम इकाई जियो ने अपने 1 जीबी वाले एंट्री-लेवल प्रीपेड प्लानंस को बंद कर दिया है। इसके चलते कंपनी के एंट्री-लेवल टैरिफ में अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 20% की बढ़ोतरी हुई है

अपडेटेड Aug 19, 2025 पर 9:56 AM
Story continues below Advertisement
RIL Share Price: रिलायंस जियो ने अपने 1GB प्रतिदिन वाले किफायती प्रीपेड पैक्स को हटा दिया है

RIL Share Price: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयरों में आज 19 अगस्त को शुरुआती कारोबार के दौरान 2% से अधिक की तेजी देखी गई। यह तेजी इस खबर के बाद आई कि कंपनी की टेलीकॉम इकाई जियो ने अपने 1 जीबी वाले एंट्री-लेवल प्रीपेड प्लानंस को बंद कर दिया है। इसके चलते कंपनी के एंट्री-लेवल टैरिफ में अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 20% की बढ़ोतरी हुई है।

रिलायंस जियो ने अपने 1GB प्रतिदिन वाले किफायती प्रीपेड पैक्स को हटा दिया है। इनमें मुख्य रूप से दो प्लान शामिल थे। पहला 209 रुपये वाला प्लान, जिसमें यूजर्स को 22 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी। वहीं दूसरा 249 रुपये वाला प्लान, जो 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था।

इनके हटने के बाद अब जियो का नया एंट्री-लेवल प्लान 299 रुपये से शुरू होगा। इसमें 1.5GB प्रतिदिन डेटा और 28 दिन की वैधता मिलेगी। इससे पहले यही पैक 249 रुपये में उपलब्ध था।


राइवल कंपनियों के बराबर हुई कीमतें

इस कदम से रिलायंस जियो की कीमतें अब भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के स्तर पर पहुंच गई हैं। दोनों ही कंपनियां पहले से ही 299 रुपये में 1GB प्रतिदिन डेटा (28 दिन) वाला पैक दे रही थीं। ऐसे में ग्राहकों के पास अब सस्ते विकल्प चुनने की गुंजाइश सीमित हो गई है।

ब्रोकरेज हाउसों की राय

IIFL के मुताबिक, जियो के मोबाइल रेवेन्यू में 249 रुपये वाले पैक का योगदान 10% से भी कम था। इसलिए सीधी गणना के आधार पर यह कदम केवल 2% से कम राजस्व वृद्धि करेगा। इसलिए 20% टैरिफ बढ़ोतरी से प्रत्यक्ष आधार पर कंपनी के रेवेन्यू में 2% से भी कम बढ़ोतरी का अनुमान है।

वहीं, एक्सिस कैपिटल का अनुमान है कि इस बदलाव से जियो का वित्त वर्ष 2026 के रेवेन्यू और ARPU (प्रति यूजर औसत रेवेन्यू) 4-5% तक बढ़ सकता है। ब्रोकरेज हाउस को उम्मीद है कि एयरटेल और वोडाफोन आइडिया भी टैरिफ बढ़ाने की राह पर चलेंगे।

मॉर्गन स्टेनली ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि जियो ने न सिर्फ 249 रुपये (1GB/दिन, 28 दिन) पैक हटाया है, बल्कि इसने 199 रुपये (1.5GB/दिन, 18 दिन) वाला पैक भी बंद कर दिया है। ब्रोकरेज ने कहा कि 249 रुपये वाला पैक जियो का इकलौता 28 दिनों तक 1GB प्रतिदिन वाला पैक था। अब सबसे सस्ता 28 दिन का डेली डेटा प्लान 299 रुपये से शुरू होगा।

सुबह 9.25 बजे के करीब, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर एनएसई पर 1.94 फीसदी की तेजी के साथ 1,408.30 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। साल 2025 में अब तक रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर करीब 15.3% तक चढ़ चुका है।

यह भी पढ़ें- Stock Market : सेंसेक्स-निफ्टी में लागातार चौथे कारोबारी सत्र में भी बढ़त कायम, 19 अगस्त को इन अहम स्तरों पर रहे नजर

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 समूह का एक हिस्सा है। नेटवर्क18 को इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट द्वारा नियंत्रित किया जाता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Vikrant singh

Vikrant singh

First Published: Aug 19, 2025 9:56 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।