Stock Market : सेंसेक्स-निफ्टी में लागातार चौथे कारोबारी सत्र में भी बढ़त कायम, 19 अगस्त को इन अहम स्तरों पर रहे नजर

Stock Market news: सोमवार,18 अगस्त को 4 कारबारी सत्रों के बाद विदेशी निवेशक नेट बॉयर बन गए और उन्होंने भारतीय शेयर बाजार में 551 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की

अपडेटेड Aug 19, 2025 पर 9:33 AM
Story continues below Advertisement
Market Cues : डेली चार्ट पर, निफ्टी 20-SMA (24,740) और 50-SMA (25,020) के बीच फंसा हुआ है। ये लेवल अब निफ्टी के लिए शॉर्ट टर्म सपोर्ट के रूप में कार्य कर रहे हैं

Market today : मंगलवार को भारतीय शेयर बाज़ारों की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। निफ्टी और सेंसेक्स में बढ़त के साथ लगातार चौथे सत्र में बढ़त जारी है। गिफ्ट निफ्टी भी 0.1 प्रतिशत या 29 अंकों की बढ़त के साथ 24,995 पर दिख रहा है। सोमवार, 18 अगस्त के कारोबार में भी तेजी रही थी। कल बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी और सेंसेक्स में लगभग एक फीसदी की तेजी देखने को मिली थी। बाजार को ऑटो, कंजम्प्शन, मेटल और रियल्टी शेयरों में आई तेज बढ़त से सपोर्ट मिला था। सोमवार,18 अगस्त को 4 कारबारी सत्रों के बाद विदेशी निवेशक नेट बॉयर बन गए और उन्होंने भारतीय शेयर बाजार में 551 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी की। घरेलू संस्थागत निवेशकों ने भी कल 4103 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीदी।

फीयर इंडेक्स इंडिया VIX 11.75-13.47 के व्यापक इंट्राडे रेंज में घूमने के बाद 0.12 फीसदी गिरकर 12.34 पर आ गया। यह दर्शाता है कि बाजार में भय कम हुआ है,जो एक स्थिर और मजबूत बाजार स्थिति का संकेत है।

बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 18 अगस्त को गिरकर 1.00 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.01 के स्तर पर था। गौरतलब है कि 0.7 से ऊपर या 1 को पार पीसीआर का जाना आम तौर पर तेजी की भावना का संकेत माना जाता है। जबकि 0.7 से नीचे या 0.5 की ओर गिरने वाला अनुपात मंदी की भावना का संकेत होता है।


आज इन अहम स्तरों पर रहे नजर

डेली चार्ट पर, निफ्टी 20-SMA (24,740) और 50-SMA (25,020) के बीच फंसा हुआ है। ये लेवल अब निफ्टी के लिए शॉर्ट टर्म सपोर्ट के रूप में कार्य कर रहे हैं। 50-SMA से ऊपर टिक न पाना करेक्शन के रुख को मजबूत कर सकता है। ऊपर की तरफ 25,020 का स्तर अभी भी अहम बना हुआ है जिस पर नज़र रखनी होगी। इसके ऊपर एक निर्णायक क्लोजिंग निफ्टी के लिए 25,180-25,250 की ओर का रास्ता खोल सकती है। जबकि नीचे की ओर 24,740 पर पहला और उसके बाद 24,600 पर अगला सपोर्ट है। जब तक निफ्टी 50-डे SMA को मज़बूती से फिर से हासिल नहीं कर लेता, इंडेक्स वर्तमान सीमा के भीतर उतार-चढ़ाव कर सकता है। इसके निचले सपोर्ट स्तरों की ओर वापसी का जोखिम अभी भी बना हुआ है।

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

सैमको सिक्योरिटीज के ओम मेहरा ने कहा "डेली चार्ट पर,बैंक निफ्टी इंडेक्स 20-एसएमए और 50-एसएमए से नीचे बना हुआ है। ये दोनों लेवल मिलकर एक रेजिस्टेंस जोनबनाते हैं। इस जोन के ऊपर एक मजबूत क्लोजिंग मज़बूत अपसाइड ट्रिगर करने के लिए जरूरी। जब तक ऐसा नहीं होता तब तक कोई रिबाउंड टिकाऊ नहीं होगा और बाजार वापस कंसोलीडेशन मोड में जा सकता है। निफ्टी के लिए 55,400 पर सपोर्ट बना हुआ है,उसके बाद 55,200 पर अगला सपोर्ट है। वहीं, 55,900-56,150 पर रेजिस्टेंस है जो मूविंग एवरेज क्लस्टर के साथ मेल खाता है। इस बैंड के ऊपर लगातार बंद होने से आगे बढ़त हो सकती है, जबकि इसे पार न कर पाने पर इंडेक्स एक बड़े कंसोलीडेशन रेंज में सीमित रह सकता है।"

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Aug 19, 2025 9:29 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।