Get App

Reliance Industries मोतीलाल ओसवाल वेल्थ क्रिएटर्स की लिस्ट में रही टॉपर, जानिए दूसरी कंपनियों का क्या रहा हाल

Reliance Industries के बाद वेल्थ क्रिएशन के नजरिए से दूसरे नंबर पर Tata Consulting Services का नाम रहा है। 2016-21 की अवधि में इसने अपने निवेशकों को 7.3 लाख करोड़ रुपये की कमाई कराई है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 16, 2021 पर 2:15 PM
Reliance Industries मोतीलाल ओसवाल वेल्थ क्रिएटर्स की लिस्ट में रही टॉपर, जानिए दूसरी कंपनियों का क्या रहा हाल
Reliance Industries लगातार तीसरी बार भारतीय बाजार की सबसे बड़ी वेल्थ क्रिएटर साबित हुई है और इसने 2016-2021 की अवधि में अपने निवेशकों को 9.7 लाख करोड़ रुपये दिए हैं।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की एक रिपोर्ट के मुताबिक Reliance Industries पिछले 5 साल में भारत की टॉप वेल्थ क्रिएटर रही है। कंपनी लगातार 3 बार से अपनी यह पोजिशन बनाए हुए है।

अलग-अलग सेक्टर पर नजर डालें तो इस अवधि में फाइनेंशियल सेक्टर वेल्थ क्रिएशन की दृष्टि से नंबर वन की पोजिशन पर बना हुआ है जबकि 2016 से 2021 की अवधि में सरकारी कंपनियों का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है। यह नतीजे मोतीलाल ओसवाल के 26वें वार्षिक वेल्थ क्रिएशन स्टडी में सामने आए हैं।

गौरतलब है कि फाइनेंशियल सेक्टर इस अवधि का टॉप वेल्थ क्रिएटर होने के साथ-साथ टॉप वेल्थ डिस्ट्रॉय करने वाला सेक्टर भी रहा है। इस रिपोर्ट से यह भी निकलकर आया है कि इक्विटी साल का सबसे बड़ा वेल्थ क्रिएटर एसेट क्लास रहा है। इस अवधि में पूरी दुनिया के इक्विटी मार्केट ने रिकॉर्ड हाई बनाने का प्रतिमान हासिल किया है। 1 साल में अधिकांश कंपनियों की मार्केट कैप और बेंचमार्क इंडेक्स आसमान की ऊंचाई नापते नजर आए हैं। बड़ी संख्या में नए निवेशक बाजार में आए हैं औऱ बाजार में अभूतपूर्व लिक्विडिटी देखने को मिली है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें