रिलायंस इंडस्ट्रीज मीडिया बिजनेस के विस्तार की तैयारी में नजर आ रही है। कंपनी की इस विस्तार योजना में ब्रॉडकॉस्टिंग और डिजिटिल मीडिया दोनों को मजबूत पुश मिल सकता है। इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के मुताबिक कंपनी अपने मीडिया कारोबार को विस्तार देने के लिए निवेशकों से 12,000 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। इसके अलावा कंपनी मीडिया कारोबार में अपनी खुद की पूंजी भी लगाएगी।
रिलायांस एक बड़ी पूंजी के साथ मीडिया बिजनेस में Amazon, Netflix और Hotstar के मुकाबले की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक रिलायंस ने अपने विकसित होते मीडिया बिजनेस को बूस्ट देने के लिए पूर्व स्टार एंड डिजनी इंडिया चेयरमैन उदय शंकर (Uday Shankar)और जेम्स मोरडॉक (James Murdoch)रणनीतिक भागीदारी करार किया है। ये दोनों लोग कंपनी के मीडिया कारोबार में ग्रोथ में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
Moneycontrol ने इस खबर पर स्पष्टीकरण के लिए Viacom18 से संपर्क किया है और उसका जवाब मिलते ही हम आपको अपडेट देगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मीडिया बिजनेस में कंपनी की डिसरप्शन रणनीति कुछ वैसी ही होगी जैसी रणनीति जियो ने डिजिटल सर्विसेस मे अपनाई थी। सूत्रों ने यह भी बताया है कि मीडिया कारोबार में रिलायंस सबसे बड़ी शेयर होल्डर होगी जबकि Viacom18 की हिस्सेदारी घट सकती है।
यह खबर उस समय आई है जब Zee Entertainment और Sony Pictures Networks India Private Limited (SPNI) ने मर्जर के लिए एक करार किया है जिसके तहत इस मर्जर के बाद भारत का व्यूवरशिप के नजरिए से सबसे बड़ा इंटरटेनमेंट नेटवर्क उभर कर तैयार होगा। व्यूवरशिप भागीदारी 26.7 फीसदी होगी। बता दें कि वर्तमान में व्यूवरशिप के नजरिए से Star-Disney मार्केट लीडर है। उसके पास 18.6 फीसदी viewership है।
Viacom18, नेटवर्क18 और ViacomCBS का ज्वाइंट वेंचर है। जिसमें नेटवर्क 18 की 51 फीसदी हिस्सेदारी है और ViacomCBS की 49 फीसगी हिस्सेदारी है। Viacom18 53 चैनलों का संचालन करती है और महीने भर में करीब 60 करोड़ भारतीय लोगों तक अपने प्रोग्राम पहुंचाती है।