Get App

Reliance की मीडिया बिजनेस के विस्तार की योजना, जल्द ही कर सकती है बड़ी रणनीति का खुलासा

रिलायांस एक बड़ी पूंजी के साथ मीडिया बिजनेस में Amazon, Netflix और Hotstar के मुकाबले की तैयारी में है.

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 26, 2022 पर 10:30 AM
Reliance की मीडिया बिजनेस के विस्तार की योजना, जल्द ही कर सकती है बड़ी रणनीति का खुलासा
सूत्रों ने यह भी बताया है कि मीडिया कारोबार में रिलायंस सबसे बड़ी शेयर होल्डर होगी जबकि Viacom18 की हिस्सेदारी घट सकती है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज मीडिया बिजनेस के विस्तार की तैयारी में नजर आ रही है। कंपनी की इस विस्तार योजना में ब्रॉडकॉस्टिंग और डिजिटिल मीडिया दोनों को मजबूत पुश मिल सकता है। इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के मुताबिक कंपनी अपने मीडिया कारोबार को विस्तार देने के लिए निवेशकों से 12,000 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है। इसके अलावा कंपनी मीडिया कारोबार में अपनी खुद की पूंजी भी लगाएगी।

रिलायांस एक बड़ी पूंजी के साथ मीडिया बिजनेस में Amazon, Netflix और Hotstar के मुकाबले की तैयारी में है। सूत्रों के मुताबिक रिलायंस ने अपने विकसित होते मीडिया बिजनेस को बूस्ट देने के लिए पूर्व स्टार एंड डिजनी इंडिया चेयरमैन उदय शंकर (Uday Shankar)और जेम्स मोरडॉक (James Murdoch)रणनीतिक भागीदारी करार किया है। ये दोनों लोग कंपनी के मीडिया कारोबार में ग्रोथ में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

Moneycontrol ने इस खबर पर स्पष्टीकरण के लिए Viacom18 से संपर्क किया है और उसका जवाब मिलते ही हम आपको अपडेट देगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मीडिया बिजनेस में कंपनी की डिसरप्शन रणनीति कुछ वैसी ही होगी जैसी रणनीति जियो ने डिजिटल सर्विसेस मे अपनाई थी। सूत्रों ने यह भी बताया है कि मीडिया कारोबार में रिलायंस सबसे बड़ी शेयर होल्डर होगी जबकि Viacom18 की हिस्सेदारी घट सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें