Reliance Power Stock Price: अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर का शेयर 27 सितंबर को 5 प्रतिशत उछला और लगातार 8वें दिन अपर सर्किट लगा। शेयर में अलग-अलग कारणों के चलते 9 सिंतबर से तेजी है। केवल दो सप्ताह में कीमत 55 प्रतिशत मजबूत हुई है। बीएसई पर 27 सितंबर को सुबह रिलायंस पावर का शेयर 46.36 रुपये पर खुला। फिर 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46.36 रुपये के हाई तक गया और अपर सर्किट लग गया।