Get App

Aptech Insider Trading: Alchemy के फाउंडर लशित सांघवी को राहत, SAT ने SEBI के प्रतिबंध वाले आदेश को किया खारिज

राकेश झुनझुनवाला भी SEBI की जांच का हिस्सा थे। हालांकि उन्होंने SEBI की सेटलमेंट स्कीम के जरिए मामले को सेटल करने का विकल्प चुना था। SEBI ने सांघवी दंपत्ति की 2 साल के लिए सिक्योरिटी मार्केट्स में एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया था और उन्हें कथित रूप से गलत तरीके से हासिल गेन लौटाने का भी आदेश दिया था

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 21, 2025 पर 3:50 PM
Aptech Insider Trading: Alchemy के फाउंडर लशित सांघवी को राहत, SAT ने SEBI के प्रतिबंध वाले आदेश को किया खारिज
इस मामले की जड़ें 7 सितंबर 2016 तक जाती हैं, जब एप्टेक ने प्री-स्कूल सेगमेंट में एंट्री की घोषणा की।

Alchemy Capital Management के फाउंडर लशित सांघवी (Lashit Sanghvi) और उनकी पत्नी को सिक्योरिटीज अपीलेट ट्राइब्यूनल (SAT) से राहत मिली है। SAT ने सांघवी को सिक्योरिटी मार्केट्स से 2 साल के लिए प्रतिबंधित करने के कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के आदेश को खारिज कर दिया है। दरअसल SEBI ने एप्टेक के शेयरों में दिवंगत राकेश झुनझुनवाला से मिली जानकारी के आधार पर कथित रूप से कारोबार करने के लिए सांघवी और उनकी पत्नी को सिक्योरिटी मार्केट्स से प्रतिबंधित कर दिया था।

SEBI की जांच में पाया गया था कि सांघवी ने झुनझुनवाला से फोन पर बात की थी और फिर प्री-स्कूल सेगमेंट में कंपनी की एंट्री के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी सार्वजनिक होने से पहले शेयरों में कारोबार किया था। झुनझुनवाला, एप्टेक के बोर्ड में थे। Alchemy Capital Management Pvt Ltd एक इनवेस्टमेंट मैनेजमेंट फर्म है, जिसे हीरेन वेद, लशित सांघवी, राकेश झुनझुनवाला और अश्विन केडिया ने शुरू किया था।

SAT का क्या है कहना

SAT के आदेश में कहा गया है, "हमें इस संबंध में कोई सबूत नहीं मिला है और संभावनाओं की अधिकता भी यह संकेत नहीं देती है कि अपीलकर्ताओं की UPSI तक पहुंच थी।" UPSI से मतलब पब्लिश नहीं हुई प्राइस सेंसिटिव इनफॉरमेशन से है और ऐसी सूचना के आधार पर ट्रेडिंग करना SEBI के इनसाइडर ट्रेडिंग नियमों का उल्लंघन है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें