Alchemy Capital Management के फाउंडर लशित सांघवी (Lashit Sanghvi) और उनकी पत्नी को सिक्योरिटीज अपीलेट ट्राइब्यूनल (SAT) से राहत मिली है। SAT ने सांघवी को सिक्योरिटी मार्केट्स से 2 साल के लिए प्रतिबंधित करने के कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के आदेश को खारिज कर दिया है। दरअसल SEBI ने एप्टेक के शेयरों में दिवंगत राकेश झुनझुनवाला से मिली जानकारी के आधार पर कथित रूप से कारोबार करने के लिए सांघवी और उनकी पत्नी को सिक्योरिटी मार्केट्स से प्रतिबंधित कर दिया था।
