Repco Home Shares: यह हाउसिंग फाइनेंस कंपनी जुटाएगी ₹2,500 करोड़, शेयरधारकों ने दी मंजूरी

हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर की कंपनी रेप्को होम फाइनेंस (Repco Home Finance Limited) ने 2,500 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाने की योजना का ऐलान किया है। कंपनी इस राशि को प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) और कमर्शियल पेपर्स (CPs) जारी करके जुटाएगी। कंपनी के शेयरधारकों ने भी इस फंडिंग प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है

अपडेटेड Aug 23, 2025 पर 2:40 PM
Story continues below Advertisement
Repco Home Finance Share: पिछले एक महीने में इसके शेयरों में करीब 16 फीसदी की गिरावट आई है

हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर की कंपनी रेप्को होम फाइनेंस (Repco Home Finance Limited) ने 2,500 करोड़ रुपये की फंडिंग जुटाने की योजना का ऐलान किया है। कंपनी इस राशि को प्राइवेट प्लेसमेंट के आधार पर नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) और कमर्शियल पेपर्स (CPs) जारी करके जुटाएगी। कंपनी के शेयरधारकों ने भी इस फंडिंग प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने शुक्रवार 22 अगस्त को शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी।

रेप्को होम फाइनेंस ने यह प्रस्ताव अपने 25वें सालाना जनरल मीटिंग (AGM) में पास किया। फंडरेजिंग योजना के तहत, कंपनी करीब 1,500 करोड़ रुपये के नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (NCDs) और 1,000 करोड़ रुपये के कमर्शियल पेपर्स (CPs) जारी करेगी।

कंपनी के बारे में

रेप्को होम फाइनेंस ने अप्रैल 2000 में चेन्नई से कारोबार शुरू किया था। कंपनी की स्थापना देश के बढ़ते हाउसिंग फाइनेंस मार्केट में मौजूदा अवसरों का लाभ उठाने के उद्देश्य से किया गया था। यह कंपनी नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) के साथ एक हाउसिंग फाइनेंस कंपनी (HFC) के रूप में रजिस्टर्ड है।


शेयर बाजार में हलचल

फंडरेजिंग प्रस्ताव की मंजूरी के दिन, Repco Home Finance का शेयर BSE पर 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 367.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से कमजोर बना हुआ है। पिछले एक महीने में इसके शेयरों में करीब 16 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं पिछले एक साल में इसका शेयर 27 फीसदी कमजोर हुआ है। कंपनी का मौजूदा मार्केट कैप करीब 2300 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें- JSW Steel को झटका, 2024 में ही बंद हुए ब्लॉक के लिए ओडिशा सरकार ने भेजा ₹1473 करोड़ का नोटिस

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।