Multibagger Stocks: मल्टीबैगर स्टॉक ऐसे शेयरों को कहते हैं, जो अपने निवेशकों के को एक खास समय में दोगुना से अधिक का रिटर्न देते हैं। अगर आप भी ऐसे शेयर की तलाश में हैं, तो आप की तलाश रेप्को होम फाइनेंस (Repco Home Finace) के शेयर पर खत्म हो सकती है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटी (ICICI Securities) की मानें तो, रेप्को होम फाइनेंस कंपनी के शेयरों में मौजूदा स्तर से 120 फीसदी का बंपर उछाल आ सकता है। ब्रोकरेज फर्म ने गुरुवार 16 जनवरी को कंपनी की दिसंबर तिमाही के नतीजों को लेकर जारी एक रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है।
ICICI सिक्योरिटीज ने रिपोर्ट में रेप्को होम फाइनेंस के शेयरों पर खरीद (BUY) रेटिंग बरकरार रखी है और इसे 470 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस बीच रेप्को होम फाइनेंस के शेयर आज बीएसई पर 2.45% फीसदी गिरकर 213.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस तरह ICICI सिक्योरिटीज का दिया गया टारगेट प्राइस, कंपनी के मौजूदा बाजार भाव से करीब 119.52% अधिक है।
ICICI सिक्योरिटी ने कहा, "रेप्को ने दिसंबर तिमाही में 80.0 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है, जो हमारे 71.7 करोड़ के लगाए अनुमान से अधिक है। कंपनी की सालाना क्रेडिट लागत में भी 0.5 फीसदी की कमी है, जबकि हमें इसमें 0.70 फीसदी की बढ़ोतरी का अनुमान था।"
ब्रोकरेज ने कहा, "हालांकि कंपनी का PPoP हमारे अनुमान से कम रहा। ऐसे गैर-कर्मचारी लागत के अनुमानों से अधिक रहने के चलते हुआ है। इसके अलावा दिसंबर तिमाही के दौरान फंडिंग लागत को लेकर भी दबाव दिखा, जिसके तिमाही आधार पर स्प्रेड्स में गिरावट दर्ज की गई।"
ICICI सिक्योरिटी ने कहा, "ग्रोथ के मोर्चे पर रेप्को ने लगातार दूसरी तिमाही सालाना आधार पर पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज की है। हालांकि अभी इसे अपनी प्रतिद्वंदी कंपनियों के मुकाबले लंबा सफर तय करना है। कंपनी के एसेट क्वालिटी में दिसंबर तिमाही के दौरान सुधार देखी गई है।
ब्रोकरेज ने कहा, "कंपनी में पिछले साल मैनेजमेंट में बदलाव हुआ। फरवरी 2022 में कंपनी को नया सीईओ और एमडी मिला। ग्रोथ और एसेट के मोर्चे पर नए लीडरशिप की रणनीतियों का फल मिलता दिख रहा है। ऐसे में हमारा मानना है कि कंपनी इस समय अंडरवैल्यूएड है।"
डिस्क्लेमरः यहां दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह, निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और रॉय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।