Get App

Result expectations: 2.5% बढ़ सकता है बजाज ऑटो का मुनाफा, जाने कैसे रहेंगे संवर्धन मदरसन के नतीजे

कंपनी का मुनाफा 2.5 फीसदी बढ़ सकता है। रेवेन्यू में भी हल्की बढ़त देखने को मिल सकती है। मार्जिन फ्लैट रह सकते हैं।Q4 में कुल वॉल्यूम ग्रोथ 3% रही है। टू-व्हीलर में 3%, थ्री-व्हीलर में 5% वॉल्यूम ग्रोथ रहने की संभावना है। वॉल्यूम ग्रोथ और बेहतर रियलाइजेशन से आय को सपोर्ट मिलेगा। Q4 में एक्सपोर्ट ग्रोथ 19% रही ।

MoneyControl Newsअपडेटेड May 28, 2025 पर 5:32 PM
Result expectations: 2.5% बढ़ सकता है  बजाज ऑटो का मुनाफा, जाने कैसे रहेंगे संवर्धन मदरसन  के नतीजे
Q4 में कुल वॉल्यूम ग्रोथ 3% रही है। टू-व्हीलर में 3%, थ्री-व्हीलर में 5% वॉल्यूम ग्रोथ रहने की संभावना है।

कल निफ्टी की कंपनी बजाज ऑटो के Q4 नतीजे आएंगे। कंपनी का मुनाफा 2.5 फीसदी बढ़ सकता है। रेवेन्यू में भी हल्की बढ़त देखने को मिल सकती है। मार्जिन फ्लैट रह सकते हैं। वहीं संवर्धन मदरसन समेत वायदा की 5 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

BAJAJ AUTO

Q4 में कुल वॉल्यूम ग्रोथ 3% रही है। टू-व्हीलर में 3%, थ्री-व्हीलर में 5% वॉल्यूम ग्रोथ रहने की संभावना है। वॉल्यूम ग्रोथ और बेहतर रियलाइजेशन से आय को सपोर्ट मिलेगा। Q4 में एक्सपोर्ट ग्रोथ 19% रही । जबकि घरेलू मार्केट में डिमांड 7% घटी है। औसत सेलिंग प्राइस में 3% बढ़त की उम्मीद है। प्रोडक्ट मिक्स, करेंसी और प्राइसिंग से ASP को सपोर्ट मिला। घरेलू और एक्सपोर्ट डिमांड आउटलुक पर नजर आएगा।

कंपनी का मुनाफा 2.5 फीसदी बढ़कर 1936 करोड़ रुपये के मुकाबले 1984 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान है। रेवेन्यू में 3.2 फीसदी की बढत के साथ 11891 करोड़ रुपये पर आ सकता है। मार्जिन 20.1 फीसदी के मुकाबले 20 फीसदी पर रह सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें