Get App

शेयर बाजार से जा रहे रिटेल निवेशक? दो महीने में बेचे ₹25,300 करोड़ के शेयर

भारतीय शेयर बाजारों में अक्टूबर और नवंबर में मजबूत रिकवरी देखने को मिली, लेकिन इस उछाल में रिटेल निवेशक पूरी तरह गायब नजर आए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के मुताबिक छोटे निवेशकों ने लगातार दूसरे महीने भारी बिकवाली जारी रखी और कुल मिलाकर दो महीनों में 25,300 करोड़ रुपये से अधिक की सेलिंग कर डाली

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 11:05 AM
शेयर बाजार से जा रहे रिटेल निवेशक? दो महीने में बेचे ₹25,300 करोड़ के शेयर
रिटेल निवेशकों ने 2025 में अब तक लगभग 17,900 करोड़ रुपये की बिकवाली की है

भारतीय शेयर बाजारों में अक्टूबर और नवंबर में मजबूत रिकवरी देखने को मिली, लेकिन इस उछाल में रिटेल निवेशक पूरी तरह गायब नजर आए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के मुताबिक छोटे निवेशकों ने लगातार दूसरे महीने भारी बिकवाली जारी रखी और कुल मिलाकर दो महीनों में 25,300 करोड़ रुपये से अधिक की सेलिंग कर डाली।

अक्टूबर में रिटेल निवेशकों ने करीब 13,776 करोड़ रुपये और नवंबर में 11,544 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। यह वह समय था जब बाजार ने जबरदस्त तेजी दिखाई थी। सेंसेक्स और निफ्टी में अक्टूबर में 4 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई और नवंबर में भी लगभग 2 प्रतिशत की मजबूती दिखाई।

ब्रॉडर मार्केट की बात करें तो अक्टूबर में बीएसई मिडकैप इंडेक्स 4.7 प्रतिशत चढ़ा और स्मॉलकैप इंडेक्स 3.22 प्रतिशत ऊपर रहा। हालांकि नवंबर में हालात बदल गए। मिडकैप इंडेक्स सिर्फ 0.4 प्रतिशत चढ़ पाया, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 3.4 प्रतिशत गिर गया। इस मिलेजुले संकेत ने रिटेल निवेशकों के भरोसे को और कमजोर कर दिया।

मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि साल की शुरुआत से ही बाजार में जारी उतार-चढ़ाव ने रिटेल निवेशकों की सहनशीलता की परीक्षा ली है। जैसे ही बाजार ने अक्टूबर और नवंबर में चढ़ना शुरू किया, कई रिटेल निवेशकों ने इसे मुनाफावसूली का मौका माना।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें