Rice Stocks: केंद्र सरकार ने गैर-बासमती चावल के निर्यात पर प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है। इसका असर चावल से जुड़े शेयरों पर भी दिखा। एक तरफ घरेलू मार्केट में बिकवाली का तगड़ा दबाव रहा और मार्केट भहराकर गिर पड़े। इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) डेढ़-डेढ़ फीसदी से अधिक टूट गए, वहीं चावल से जुड़े शेयर करीब 18 फीसदी तक उछल गए। चावल से जुड़े शेयरों को सिर्फ प्रतिबंधों को हटाने से ही नहीं बल्कि निर्यात पर ड्यूटी कम करने से भी सपोर्ट मिला है।
Rice Stocks: किन शेयरों में आई तेजी?
एलटी फूड्स के शेयर BSE पर आज 0.92 फीसदी की बढ़त के साथ 398.85 रुपये पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 4.30 फीसदी उछलकर 412.20 रुपये (LT Foods Share Price) पर पहुंच गया था। केआरबीएल के शेयर 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ 302.70 रुपये पर है जबकि इंट्रा-डे में यह 3.76 फीसदी उछलकर 312.00 रुपये (KRBL Share Price) पर पहुंचा था। अदाणी विल्मर के शेयर 1.25 फीसदी की बढ़त के साथ 348.40 रुपये (Adani Wilmar Share Price) पर हैं और इंट्रा-डे में यह 1.71 फीसदी की बढ़त के साथ 350.00 रुपये तक पहुंचा था।
एसएमई मिश्तान्न फूड्स के शेयर 3.82 फीसदी के उछाल के साथ 15.23 रुपये (Mishtann Foods Share Price) पर हैं और इंट्रा-डे में यह 7.57 फीसदी की बढ़त के साथ 15.78 रुपये तक पहुंचा था। जीआरएम ओवरसीज के शेयर इंट्रा-डे में 5.71 फीसदी उछलकर 262.70 रुपये पर पहुंचे थे लेकिन दिन के आखिरी में यह 2.39 फीसदी की बढ़त के साथ 254.45 रुपये के भाव (GRM Overseas Share Price) पर बंद हुआ है। सबसे तगड़ी उछाल कोहिनूर फूड्स में रही जो आज 15.82% की बढ़त के साथ 51.18 रुपये पर बंद हुआ है और इंट्रा-डे में यह 17.67 फीसदी के उछाल के साथ 52.00 रुपये (Kohinoor Foods Share Price) पर पहुंच गया था।
सरकार के किस फैसले से मिला सपोर्ट?
केंद्र सरकार ने पिछले साल जुलाई 2023 में घरेलू मार्केट में सप्लाई बनाए रखने और भाव को कंट्रोल में लाने के लिए गैर-बासमती चावल के निर्यात पर रोक लगाया था जिसे अब हटा लिया गया है। इसके अलावा पारबाइल्ड चावल के निर्यात पर ड्यूटी को 20 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया गया है। इसकी वजह ये है कि देश में चावल का भंडार बढ़ गया है और कुछ ही हफ्तों में इसकी नई फसल आने वाली है। इस बार धान की बुवाई भी अधिक हुई है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।