Crypto News: एक क्रिप्टो निवेशक ने महज 17 दिनों में ही करीब 1 लाख रुपये को करीब 100 करोड़ रुपये की पूंजी बना दिया। उसने इतना तगड़ा पैसा क्रिप्टो मार्केट में निवेश से बनाया है। हालांकि अभी उसने यह सारा पैसा निकाला नहीं है। उसने जिस क्रिप्टो मे डेंग मेमेक्वॉइन (Moo Deng memecoin) से यह पैसा बनाया, वह अभी हाल ही में लॉन्च हुआ था। X (पूर्व नाम Twitter) पर एक यूजर Lookonchain ने दावा किया है कि एक शख्स ने 1.3 हजार डॉलर के मू डेंग को खरीदने के लिए 9.8 सोलाना टोकन खर्च किए और 17 ही दिन में उसका निवेश 1.2 करोड़ डॉलर का हो गया।
17 ही दिन में ही 100 गुना से अधिक रिटर्न
क्रिप्टो निवेशक ने 10 सितंबर को मूडेंग के 3.87 करोड़ टोकन खरीदने के लिए 1331 डॉलर के 9.8 सोलाना खर्च किए थे। इसके बाद 25 सितंबर को यह निवेश बढ़कर 34 लाख डॉलर का हो गया। फिर इसके बाद 27 सितंबर को निवेशक ने 1.04 लाख मूडेंग को 17.9 हजार डॉलर के 112 सोलाना से बदल दिया और अब उसके खाते में 3.86 करोड़ मूडेंग हैं जिनकी वैल्यू 95 लाख डॉलर है। इस प्रकार 17 दिनों में ही उसके निवेश की वैल्यू 100 करोड़ रुपये के पार पहुंच गई। हालांकि क्वाइनपेज की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रेर्स ने इनसाइडर ट्रेडिंग को लेकर चिंता जताई है क्योंकि मूडेंग पूल की लिक्विडिटी 18 लाख डॉलर तक ही सीमित है जिससे भारी पैसा निकालना मुश्किल है।
मार्केट कैप के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन (BitCoin) है और इसका मजाक बनाने के तौर पर डॉगक्वॉइन क्रिप्टो आया था और डॉगक्वॉइन क्रिप्टो के जोक के तौर पर शिबा इनू क्वॉइन आया था। अब इसी कड़ी में मूडेंग क्वॉइन आया है। मेमेक्वॉइन (MemeCoin) आमतौर पर तब तक ही रहते हैं जब तक उन्हें प्रभावित करने वाले खबरों में रहते हैं।
मूडेंग को दो महीने के पिग्मी हिप्पो की याद में बनाया गया है और जो अपनी चुलबुली व्यवहार और खेलने-कूदने के चलते इंटरनेट पर सनसनी बन चुकी है। यह थाईलैंड के चोन बुरी (Chon Buri) के एक चिड़ियाघर में है और इसका वीडियो टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर आया आने के कुछ ही समय में वायरल हो गया। थाई भाषा में मू-डेंग के नाम का मतलब में बाउंसी पोर्क है जो पॉपुलर स्नैक है। अब यह लुप्त होने की कगार पर पिग्मी हिप्पो के लिए अनजाने में ही प्रचारक बन गई है। द गॉर्डियन की रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त में 20 हजार लोग एक सर्वे में शामिल हुए थे, जिसमें उसे यह उपाधि मिली।