RIL AGM : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने 28 अगस्त को कंपनी की सालाना एजीएम में बोलते हुए कहा कि कंपनी को रिलायंस रिटेल में निवेश के लिए तमाम रणनीतिक निवेशकों से भारी दिलचस्पी देखने को मिल रही है। अंबानी ने कहा कि कई जाने-माने ग्लोबल रणनीतिक और फाइनेंशियल निवेशकों ने रिलायंस रिटेल में निवेश के लिए गहरी रुचि दिखाई है। अगर इस मुद्दे पर कोई प्रगति होती है तो उचित समय पर जानकारी दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि पिछले कुछ सालों में रिलायंस रिटेल ने अपनी मजबूत बुनियाद और आकर्षक वैल्यूएशन के चलते कई बड़े और जाने-माने निवेश फर्मों और सॉवरेन वेल्थ फंडों से निवेश हासिल किया है।