Get App

RIL AGM : रिलायंस रिटेल में कई दिग्गज निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी - मुकेश अंबानी

RIL AGM : कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ने पिछले हफ्ते रिलायंस रिटेल में 1 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी के लिए 1 बिलियन डॉलर का निवेश करार किया है। कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी रिलायंस रिटेल का नवीनतम निवेशक है। इस निवेश के लिए रिलायंस रिटेल का प्री-मनी इक्विटी वैल्यू 8.28 लाख करोड़ रुपये तय किया गया है। रिलायंस रिटेल ने 2020 में अपने पिछले फंड रेजिंग दौर में कई ग्लोबल निवेशकों से 47625 करोड़ रुपये जुटाए थे

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 28, 2023 पर 4:03 PM
RIL AGM : रिलायंस रिटेल में कई दिग्गज निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी - मुकेश अंबानी
RIL AGM : कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी रिलायंस रिटेल का नवीनतम निवेशक है। इसके निवेश के लिए रिलायंस रिटेल का प्री-मनी इक्विटी वैल्यू 8.28 लाख करोड़ रुपये किया गया है

RIL AGM : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने 28 अगस्त को कंपनी की सालाना एजीएम में बोलते हुए कहा कि कंपनी को रिलायंस रिटेल में निवेश के लिए तमाम रणनीतिक निवेशकों से भारी दिलचस्पी देखने को मिल रही है। अंबानी ने कहा कि कई जाने-माने ग्लोबल रणनीतिक और फाइनेंशियल निवेशकों ने रिलायंस रिटेल में निवेश के लिए गहरी रुचि दिखाई है। अगर इस मुद्दे पर कोई प्रगति होती है तो उचित समय पर जानकारी दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि पिछले कुछ सालों में रिलायंस रिटेल ने अपनी मजबूत बुनियाद और आकर्षक वैल्यूएशन के चलते कई बड़े और जाने-माने निवेश फर्मों और सॉवरेन वेल्थ फंडों से निवेश हासिल किया है।

कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ने पिछले हफ्ते रिलायंस रिटेल में किया था निवेश

बताते चलें कि कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी ने पिछले हफ्ते रिलायंस रिटेल में 1 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी के लिए 1 बिलियन डॉलर का निवेश करार किया है। कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी रिलायंस रिटेल का नवीनतम निवेशक है। इस निवेश के लिए रिलायंस रिटेल का प्री-मनी इक्विटी वैल्यू 8.28 लाख करोड़ रुपये किया गया है।

रिलायंस रिटेल ने 2020 में अपने पिछले फंड रेजिंग दौर में कई ग्लोबल निवेशकों से 47625 करोड़ रुपये जुटाए थे। इस समय निवेशकों की सूचि में जनरल अटलांटिक, केकेआर एंड कंपनी के साथ सऊदी अरब, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात के सॉवरेन वेल्थ फंड और सिल्वर लेक पार्टनर्स के नाम शामिल थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें