आरआईएल और ओबेरॉय दोनों मिलकर तीन हॉस्पिटैलिटी प्रोजेक्ट्स का करेंगे प्रबंधन

आरआईएल ने इस बारे में जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इस प्रॉपर्टीज में मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में बनने वाला अनंत विलास होटल, यूके में स्थिति स्टोक पार्क और गुजरात में शुरू होने वाला एक प्रोजेक्ट शामिल है। अनंत विलास पहला ऐसा मेट्रो-केंद्रित रिसॉर्ट है जिसे ओबेरॉय के प्रसिद्ध लक्जरी 'विलास' पोर्टफोलियो के हिस्से के रूप में डेवलप किया गया है। अनंत विलास मुंबई के प्रसिद्ध ट्रेड सेंटर बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित है

अपडेटेड Aug 25, 2023 पर 9:40 AM
Story continues below Advertisement
ओबेरॉय के पास ग्लोबल लेवल पर हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में शानदार कस्टमर सर्विस प्रदान करने का एक अद्वितीय ट्रैक रिकॉर्ड है। ओबेरॉय के पोर्टफोलियो में कई महल और अन्य ऐतिहासिक संपत्तियां हैं
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने 24 अगस्त को कहा हा कि उसने भारत और यूके में तीन स्थानों पर स्थित हॉस्पिटैलिटी प्रोजेक्ट्स को संयुक्त रूप से प्रबंधित करने के लिए द ओबेरॉय होटल्स एंड रिसॉर्ट्स (Oberoi) के साथ एक समझौता किया है। आरआईएल ने इस बारे में जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि इन प्रॉपर्टीज में मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में बनने वाला अनंत विलास होटल, यूके में स्थिति स्टोक पार्क और गुजरात में शुरू होने वाला एक प्रोजेक्ट शामिल है। अनंत विलास पहला ऐसा मेट्रो-केंद्रित रिसॉर्ट है जिसे ओबेरॉय के प्रसिद्ध लक्जरी 'विलास' पोर्टफोलियो के हिस्से के रूप में डेवलप किया गया है। अनंत विलास मुंबई के प्रसिद्ध ट्रेड सेंटर बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में स्थित है।

    स्टोक पार्क लिमिटेड, आरआईएल की सहायक कंपनी है। इस पास स्टोक पोग्स, बकिंघमशायर में स्थित खेल और मनोरंजक सुविधाओं का मालिकाना हक है। यहां एक होटल,खेल सुविधाएं और यूरोप के टॉप रेटेड गोल्फ कोर्स में से एक गोल्फ कोर्स बनाया गया है। ओबेरॉय इन सुविधाओं को अपडेट करने और इन्हें एक वर्ल्ड लेवल रिसॉर्ट में बदलने के लिए आरआईएल के साथ सहयोग करेगा। गुजरात की प्रस्तावित परियोजना को अभी तक कोई नाम नहीं दिया गया है। वैसे ये गुजरात राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक होटल परियोजना होगी।

    Infosys के ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बने टेनिस स्टार राफेल नडाल, IT दिग्गज ने 3 साल के लिए किया करार


    आरआईएल ने इस बारे में जारी अपने बयान में कहा है कि ओबेरॉय के पास ग्लोबल लेवल पर हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में शानदार कस्टमर सर्विस प्रदान करने का एक अद्वितीय ट्रैक रिकॉर्ड है। ओबेरॉय के पोर्टफोलियो में कई महल और अन्य ऐतिहासिक संपत्तियां हैं। ओबेराय ने इन ऐतिहासिक संपत्तियों का व्यावसायिक प्रबंधन इनके मूल चरित्र और विजन को संरक्षित रखते हुए किया है।

    आरआईएल के शेयरों की चाल बात करें तो आज 9.35 बजे के आसपास एनएसई पर ये शेयर 13.45 रुपए यानी 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 2467 रुपये पर दिख रहा था। इस स्टॉक का आज का हाई 2474.05 रुपए और दिन का लो 2442.60 रुपए का है। स्टॉक का 52 वीक हाई 2856 रुपए और 52 वीक लो 2180 रुपए है। स्टॉक का ट्रेडिंग वॉल्यूम 1233348 शेयर नजर आ रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 1672148 रुपए है।

    डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

    MoneyControl News

    MoneyControl News

    First Published: Aug 25, 2023 9:27 AM

    हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।