Get App

RIL Q1 preview: 16995 करोड़ रुपए रह सकता है मुनाफा, 11 डॉलर प्रति बैरल पर रह सकता है GRM

RIL Q1 preview: 30 जून को खत्म हुई पहली तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का एबिटडा तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 1 फीसदी बढ़कर 38800 करोड़ रुपये पर रह सकता है। वहीं, कंपनी के ऑयल-टू-केमिकल कारोबार का एबिटडा 4 फीसदी घटकर 15600 करोड़ रुपये पर आ सकता है। पेट्रोकेम मार्जिन में सुधार से इसको कुछ सपोर्ट मिलेगा। जून तिमाही में रिलायंस जियो के साथ 65 लाख नए ग्राहक जुड़ने की संभावना है

Curated By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jul 21, 2023 पर 8:33 AM
RIL Q1 preview: 16995 करोड़ रुपए रह सकता है मुनाफा, 11 डॉलर प्रति बैरल पर रह सकता है GRM
RIL Q1 preview:ब्रोकरेज फर्म जेपी मॉर्गन का अनुमान है कि रिलायंस जियो के ग्राहकों में 30 जून 2023 को खत्म हुई पहली तिमाही में भी बढ़त देखने को मिल सकती है। इसके अलावा पहली तिमाही में कंपनी के ARPU में भी हल्की बढ़त देखने को मिल सकती है

RIL Q1 preview: बाजार जानकारों का कहना है कि कन्ज्यूमर ग्रोथ में मजबूती के बावजूद वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की कमाई में सुस्ती रहने की उम्मीद है। इस अवधि में कंपनी के ऑयल-टू-केमिकल (O2C)कारोबार में गिरावट से कन्ज्यूमर ग्रोथ से होने वाला फायदा सीमित हो जाएगा। बता दें की कंपनी 21 जुलाई को अपने जून तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है। इन नतीजों से पहले 19 जून को बीएसई पर आरआईएल का स्टॉक 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 2,855.00 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया था। इस दिन कंपनी की फाइनेंशियल शाखा के डिमर्जर के चलते शेयरों में तेजी आई थी। वहीं, 20 जुलाई को भी ये शेयर 1.2 फीसदी की बढ़त लेकर 2619.80 रुपये पर बंद हुआ था।

क्या कहता है ब्लूमबर्ग सर्वे?

14 ब्रोकरेज के बीच कराए गए ब्लूमबर्ग के सर्वे से निकलकर आया है कि 30 जून 2023 को खत्म हुई पहली तिमाही में रिलायंस समूह की कंसोलीडेटेड नेट सेल्स 2.14 लाख करोड़ रुपये के आसपास रह सकती है। इस सर्वे में शामिल सात ब्रोकरेज के मुताबिक इस अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 16995.50 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान है।

एमके रिसर्च की राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें