RIL Q1 preview: बाजार जानकारों का कहना है कि कन्ज्यूमर ग्रोथ में मजबूती के बावजूद वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) की कमाई में सुस्ती रहने की उम्मीद है। इस अवधि में कंपनी के ऑयल-टू-केमिकल (O2C)कारोबार में गिरावट से कन्ज्यूमर ग्रोथ से होने वाला फायदा सीमित हो जाएगा। बता दें की कंपनी 21 जुलाई को अपने जून तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है। इन नतीजों से पहले 19 जून को बीएसई पर आरआईएल का स्टॉक 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 2,855.00 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया था। इस दिन कंपनी की फाइनेंशियल शाखा के डिमर्जर के चलते शेयरों में तेजी आई थी। वहीं, 20 जुलाई को भी ये शेयर 1.2 फीसदी की बढ़त लेकर 2619.80 रुपये पर बंद हुआ था।
