RIL Q2 Results: RIL Q2 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी का नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 9.4 फीसदी बढ़कर 16,563 करोड़ रुपए रहा। इसके मुकाबले एक तिमाही पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज का नेट प्रॉफिट 15,138 करोड़ रुपए था। हालांकि एक साल पहले की इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 17,394 करोड़ रुपए था। उस हिसाब से देखें को कंपनी के प्रॉफिट में 5 फीसदी की गिरावट आई है। लेकिन तिमाही आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट बढ़ा है।