Reliance Industries Q4 FY25 results preview : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड 25 अप्रैल को अपने चौथी तिमाही के नतीजे पेश करने वाली है। विश्लेषकों ने मिलेजुल प्रदर्शन का अनुमान लगाया है। कंपनी के ऑयल टू केमिकल और तेल एवं गैस सेगमेंट में नरमी की उम्मीद है। वहीं, टेलीकॉम टैरिफ में बढ़त और रिटेल कारोबार में सुधार से होने की उम्मीद है। आठ एनालिस्टों को बीच कराए गए मनीकंट्रोल के एक सर्वेक्षण में अनुमान लगाया गया है कि रिलायंस की चौथी तिमाही की आय 2.38 लाख करोड़ रुपये रह सकती है। जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 2.37 लाख करोड़ रुपये रही थी। चौथी तिमाही में कंपनी की EBITDA 43,491.6 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है, जो पिछले साल की समान अवधि में 42,516 करोड़ रुपये थी।
