RIL share price: सिटीग्रुप के विश्लेषकों ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर को ‘buy’ की रेटिंग दी है। विश्लेषकों ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस भी बढ़ाकर 1,530 रुपये कर दिया है। इसका मतलब है कि शुक्रवार के बंद भाव से इस स्टॉक्स 21 फीसदी तेजी की संभावना है। ब्रोकरेज का मानना है कि शेयर के लिए रिस्क -रिवॉर्ड अनुकूल हो गया है। जिससे शेयर निवेश के नजरिए से अच्छा लग रहा है।