RITES share price: सरकारी इंजीनियरिंग फर्म RITES लिमिटेड को भारत सरकार के विदेश मंत्रालय (MEA) से नया ऑर्डर मिला है। कंपनी ने 13 दिसंबर को यह जानकारी दी। कंपनी के शेयरों में बीते शुक्रवार को 0.74 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। यह स्टॉक BSE पर 296.50 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। इस गिरावट के साथ कंपनी का मार्केट कैप घटकर 14,249 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 413.08 रुपये और 52-वीक लो 235.25 रुपये है।
