Get App

रोहित शर्मा ने इस कंपनी के 53,200 शेयर बेचे, महीने भर में दिया 110% का मल्टीबैगर रिटर्न

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार रोहित शर्मा ने 'रिलायबल डेटा सर्विसेज' कंपनी में करीब आधी प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी बेच दी है। रोहित शर्मा ने 29 अगस्त को ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए कंपनी के 53,200 शेयरों को 163.91 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेचा है। इस सौदे की कुल वैल्यू लगभग 87.2 लाख रुपये रही।

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Aug 29, 2025 पर 10:32 PM
रोहित शर्मा ने इस कंपनी के 53,200 शेयर बेचे, महीने भर में दिया 110% का मल्टीबैगर रिटर्न
Reliable Data Services के शेयरों में पिछले 7 दिनों से लगातार तूफानी जारी है

क्रिकेट के मैदान पर रनों की बरसात करने वाले रोहित शर्मा ने इस बार शेयर बाजार से भी जमकर पैसे बटोरे हैं। वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने रिलायबल डेटा सर्विसेज (Reliable Data Services) कंपनी में करीब आधी प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी बेच दी है। यह एक बेहद छोटी कंपनी है, जो आईटी सर्विसेज सेक्टर में कारोबार करती है। एक्सजेंच पर मौजूद बल्क डील के आंकड़ों के मुताबिक, रोहित शर्मा ने 29 अगस्त को ओपन मार्केट ट्रांजैक्शन के जरिए कंपनी के 53,200 शेयरों को 163.91 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बेचा है। इस सौदे की कुल वैल्यू लगभग 87.2 लाख रुपये रही।

दिसंबर 2023 तक की शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, रोहित शर्मा के पास कंपनी के 1,03,200 शेयर यानी 1 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। लेकिन मार्च 2024 में जारी शेयरहोल्डिंग पैटर्न में उनका नाम गायब हो गया क्योंकि उनकी हिस्सेदारी 1 प्रतिशत से नीचे आ चुकी थी।

इस बीच, रिलायबल डेटा सर्विसेज के शेयरों में पिछले 7 दिनों से लगातार तूफानी जारी है। आज 29 अगस्त को भी इस शेयर में 10 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा और यह 163.91 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 5 दिनों में यह शेयर करीब 73.2 प्रतिशत उछल चुका है। वहीं पिछले एक महीने में यह अपने निवेशकों को 110% प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है।

इन शेयरों में भी ब्लॉक डील के चलते दिखी हलचल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें