मनीकंट्रोल को दिए गए एक साक्षात्कार में स्ट्राइक मनी एनालिटिक्स और इंडियाचार्ट्स के फाउंडर रोहित श्रीवास्तव ने कहा कि निफ्टी 50 में हायर हाईज और हायर लोज का पिछला पैटर्न टूट गया है और इसलिए इसकी तेजी रुक गई है। हमें इस बात को ध्यान में रखना चाहिए कि निफ्टी 50 इंडेक्स में अक्टूबर के निचले स्तर से आई रैली खत्म हो गई है और करेक्शन हो रहा है। रोहित का ये भी कहना है कि अदाणी ग्रुप के शेयर अच्छे दिख रहे हैं। एक साल पहले इस ग्रुप के शेयरों नकारात्मक खबरों के कारण बड़ा झटका लगा था। अब ये शेयर अच्छे भाव पर हैं।