RR Kabel IPO Listing: इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी आरआर कबेल (RR Kabel) के शेयरों की आज घरेलू मार्केट में धांसू एंट्री हुई। पहले यह लिस्टिंग 26 सितंबर को होने वाली थी लेकिन बाजार नियामक सेबी (SEBI) के नए नियमों के तहत इसकी पहले ही एंट्री हो गई और ऐसा करने वाली यह पहली कंपनी बन गई। इसके आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 18 गुना से अधिक भरा था। आरआर कबेल के शेयर 1035 रुपये के भाव पर जारी हुए हैं। बीएसई पर इसकी एंट्री 1179 रुपये के भाव पर हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को करीब 14 फीसदी का लिस्टिंग गेन (RR Kabel Listing Gain) मिला।
