Get App

₹1 लाख का निवेश बना ₹80 करोड़, पिता के दशकों पुराने शेयर ने बेटे को किया मालामाल

एक शख्स को अपने पिता द्वारा 1990 के दशक में ₹1 लाख में खरीदे गए JSW Steel के शेयर मिले हैं, जिनकी मौजूदा कीमत ₹80 करोड़ आंकी गई है। सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा भी हो रही है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

Suneel Kumarअपडेटेड Jun 08, 2025 पर 9:38 PM
₹1 लाख का निवेश बना ₹80 करोड़, पिता के दशकों पुराने शेयर ने बेटे को किया मालामाल
पिछले 20 साल (2005 से अब तक) में JSW Steel के निवेशकों 2,470.99% का मल्टीबैगर रिटर्न मिला है।

आज की क्रिप्टो और इंट्रा-डे ट्रेडिंग का बोलबाला है। हर कोई रातोंरात अमीर बनना चाहता है। ऐसे में एक क्लासिक निवेश कहानी सुर्खियों में है, जो हर किसी को हैरान कर रही है। दरअसल, एक शख्स को अपने पिता के 1990 के दशक में खरीदे गए JSW Steel के शेयर सर्टिफिकेट मिले हैं।

इनकी कीमत उस समय 1 लाख रुपये थी। लेकिन, अब 30 साल बाद उनकी कीमत करोड़ों में पहुंच गई है। सोशल मीडिया पर इस खोज को 'Generational Wealth" यानी पीढ़ियों की दौलत कहा जा रहा है।

30 साल पुराना निवेश बना खजाना

स्टॉक मार्केट के शौकीन सौरव दत्ता ने Reddit पर शेयर की गई इस कहानी को X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “एक व्यक्ति को 1990 के दशक में उसके पिता द्वारा 1 लाख रुपये में खरीदे गए JSW स्टील के शेयर मिले।” उन्होंने शेयर सर्टिफिकेट की तस्वीरें भी साझा कीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें