Currency Check :मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 18 पैसे गिरकर 86.88 पर आ गया। दरअसल, महीने के अंत में डॉलर की माँग और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी ने स्थानीय मुद्रा पर दबाव डाला। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि घरेलू मुद्रा में नकारात्मक रुख रहा क्योंकि आयातकों की डॉलर की माँग जारी रहने से अमेरिकी मुद्रा रुपये के मुकाबले अच्छी स्थिति में रही।