Dollar Vs Rupee: डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे मजबूत होकर 81.99 के स्तर पर बंद हुआ । डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 7 पैसे मजबूत होकर 82.02 के स्तर पर खुला था। वहीं कल के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 82.09 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल 10.50 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे मजबूत होकर 82.03 के स्तर पर नजर आ रहा था। स्टॉक का डे हाई 82.05 के स्तर पर है जबकि डे लो 82.01 पर है।
इधर डॉलर इंडेक्स लगातार 6 दिनों से 100 के स्तर के नीचे बना हुआ है। जिससे वो अभी भी 15 महीनों के निचले स्तरों से उठ नहीं पाया है। जानकार डॉलर में दबाव के पीछे अमेरिका में सुधरते हालात को बता रहे हैं। साथ ये भी आशंका जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है।
दूसरी एशियाई करेंसी पर नजर डालें तो डॉलर के मुकाबले दूसरी करेंसी बढ़त के साथ कामकाज कर रहा है। चाइना रॅन्मिन्बी में में 0.95 फीसदी की बढ़त देखने को मिला। जबकि थाई बात में 0.6 फीसदी, जापान येन में 0.38 फीसदी, सिंगापुर डॉलर में 0.25 फीसदी, फिलीपींस पेसो 0.22 फीसदी, ताइवान डॉलर 0.11 फीसदी, साउथ कोरिया में 0.11 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रहा है। वहीं मलेशिया रिग्गिंत में 0.19 फीसदी की गिरावट के देखने को मिली।
डॉलर में कमजोरी सोने और चांदी के लिए अच्छी साबित हो रही है। COMEX पर सोना और चांदी 2 महीनों की ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। COMEX पर सोने का भाव $1980 के ऊपर कारोबार कर रहा है। तो चांदी का भाव $25.50 की तरफ बढ़ रहा है।
कल कच्चे तेल की चाल में भले ही हल्की गिरावट देखने को मिल रही हो। कल ब्रेंट 0.10% और WTI 0.53% गिरा हो लेकिन वास्तव में कीमतों में निचले स्तरों से सपोर्ट बना हुआ है। ब्रेंट में अब भी $80 के करीब और WTI में $75 के ऊपर कारोबार है।