Currency Check : रुपए में आज निचले स्तर से शानदार रिकवरी देखने को मिली है। रुपया निचले स्तर से करीब 60 पैसे सुधरा है। डॉलर के मुकाबले रुपया कल से अब तक करीब 1.14 रुपए सुधरा है। कारोबार के अंत में रुपया 65 पैसे मजबूत होकर 86.83 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं, सोमवार को रुपए का क्लोजिंग 87.48 के स्तर पर हुई थी। मिरे एसेट शेयरखान में अनुसंधान विश्लेषक अनुज चौधरी का कहना है कि भारतीय रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप के कारण आज भारतीय रुपया लगभग 1 फीसदी उछला है, जो पिछले दो सालों की सबसे बड़ी इंट्राडे बढ़त है। सोमवार को रुपया नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि,मजबूत डॉलर ने आज तेज बढ़त को रोक दिया।