Get App

Adani Green Energy Ltd के 1.25 अरब डॉलर के नोट्स को लेकर जल्द होगा खुलासा

अदाणी ग्रुप 1.25 अरब डॉलर के अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के नोट्स के बारे में खुलासा कर सकता है, जिनका अगले साल भुगतान किया जाना है। हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों के बाद ग्रुप पहली बार अपने विदेशी बॉन्ड्स को रिडीम या रोल ओवर करने के लिए ब्लूप्रिंट पेश करेगा। एक मामले में रीफाइनेसिंग प्लान के लिए समयसीमा 8 दिसंबर, 2023 है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 06, 2023 पर 4:14 PM
Adani Green Energy Ltd के 1.25 अरब डॉलर के नोट्स को लेकर जल्द होगा खुलासा
अदाणी ग्रुप के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के मुताबिक, ग्रुप अपना 80 पर्सेंट कर्ज जुटाने के लिए ग्लोबल मार्केट पर निर्भर है।

अदाणी ग्रुप 1.25 अरब डॉलर के अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy Ltd.) के नोट्स के बारे में खुलासा कर सकता है, जिनका अगले साल भुगतान किया जाना है। हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) के आरोपों के बाद ग्रुप पहली बार अपने विदेशी बॉन्ड्स को रिडीम या रोल ओवर करने के लिए ब्लूप्रिंट पेश करेगा। अदाणी ग्रीन सिक्योरिटीज के कॉन्ट्रैक्ट संबंधी दस्तावेजों के मुताबिक इस संबंध में कुछ महीने के एडवांस नोटिस की जरूरत होती है। एक मामले में रीफाइनेसिंग प्लान के लिए समयसीमा 8 दिसंबर, 2023 है।

S&P ग्लोबल की सिंगापुर इकाई के इंफ्रास्ट्रक्चर एनालिस्ट अभिषेक डांगरा (Abhishek Dangra) ने बताया, 'हम समयसीमा के करीब हैं, जहां हमें ठोस और सुनिश्चित प्लान की जरूरत होगी।' हालांकि, इस बात को लेकर कोई संकेत नहीं हैं कि अदाणी ग्रुप समयसीमा का पालन नहीं करेगा। साथ ही, ग्रुप ने इस साल अपने कर्ज का भुगतान भी समय से पहले किया है। लेकिन हिंडनबर्ग के आरोपों के बाद इसके डॉलर बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी शुरू हो गई थी। अदाणी ग्रुप के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के मुताबिक, ग्रुप अपना 80 पर्सेंट कर्ज जुटाने के लिए ग्लोबल मार्केट पर निर्भर है।

मामले से वाकिफ सूत्रों ने नाम जाहिर नहीं किए जाने की शर्त पर बताया कि ग्रुप और उसके बैंकर्स ने फाइनेंसिंग प्लान को लेकर बातचीत शुरू की है। अदाणी ग्रुप ग्रीन बॉन्ड्स के लिए कई तरह के विकल्पों पर विचार कर रहा है, मसलन नए नोट्स के साथ इन बॉन्ड्स की रीफाइनेंसिंग या लोन लेने का विकल्प। साल 2024 में परिपक्व होने वाला पहला नोट अदाणी पोर्ट्स और स्पेशल इकनॉमिक जोन लिमिटेड का है, जबकि ग्रीन एनर्जी की तरफ से जारी किया डेटा 8 सितंबर को परिपक्व हो रहा है। बॉन्ड की परिपक्वता तारीख से 9 महीने पहले कंपनी को इससे जुड़ा रोडमैप सौंपना होता है और यह तारीख 8 दिसंबर है।

ग्रीन एनर्जी और उसकी सब्सिडियरी कंपनियों द्वारा बेची गई ऐसी सिक्योरिटी जो 10 दिसंबर, 2024 को परिपक्व हो रही है, उसके लिए कम से कम 12 महीने और एक दिन पहले नोटहोल्डर्स को फाइनेंस प्लान सौंपना होगा। यह समयसीमा 9 दिसंबर 2023 को खत्म हो रही है। अदाणी ग्रुप के प्रवक्ता ने परिपक्व होने वाले बॉन्ड्स से जुड़े प्लान के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब नहीं दिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें