online bond platform: मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में अब तक ऑनलाइन बॉन्ड प्लेटफॉर्म पर रिटेल इनवेस्टर गतिविधियों में 30-40 पर्सेंट की बढ़ोतरी हुई है। इस दौरान रिटेल इनवेस्टर्स द्वारा ऐसे हर प्लेटफॉर्म पर निवेश की रकम में 60-80 पर्सेंट तक की बढ़ोतरी देखने को मिली है। मनीकंट्रोल की एनालिसिस में यह बात सामने आई है। जानकारों के मुताबिक, निवेश में बढ़ोतरी की वजह बॉन्ड से जुड़ी प्रक्रिया को आसान बनाया जाना है।