Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे कमजोर होकर 83.19 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया सीमित दायरे में कारोबार करता नजर आया। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 1 पैसे मजबूत होकर 83.04 के स्तर पर खुला। वहीं कल के कारोबार में रुपया 83.03 के स्तर पर बंद हुआ। 11.16 बजे के आसपास रुपया का डे हाई 83.08 पर कारोबार कर रहा था। जबकि डे लो 83.04 पर है।
डॉलर इंडेक्स 105 के पार निकला है । 4 दिन बाद डॉलर इंडेक्स 105 पर खुला। अमेरिकी बाजार में 10-साल के ट्रेजरी यील्ड में बढ़ोतरी देखने को मिली है। 10-साल का ट्रेजरी यील्ड 3 बेसिस प्वॉइंट बढ़कर 4.288% पर पहुंच चुकी है। 2-साल का ट्रेजरी यील्ड 3 बेसिस प्वॉइंट बढ़कर 5.014% पर पहुंच चुका है।
फॉरेक्स ट्रेडर्स ने कहा कि अमेरिकी डॉलर के और बढ़ने की उम्मीद के कारण रुपये में मामूली नकारात्मक पूर्वाग्रह के साथ कारोबार होने की संभावना है। इसके अलावा, कच्चे तेल की ऊंची कीमतें और विदेशी निवेशकों की ओर से बिकवाली का दबाव रुपये पर और दबाव डाल सकता है। उन्होंने कहा कि हालांकि, भारतीय रिजर्व बैंक के किसी भी हस्तक्षेप और सकारात्मक घरेलू बाजारों से रुपये को निचले स्तर पर समर्थन मिल सकता है ।
डिमांड बढ़ने की उम्मीद से क्रूड में उबाल बढ़ा हैं। भाव पिछले साल नवंबर के बाद पहली बार 94 डॉलर के पार निकला है। शुक्रवार को कच्चे तेल के दाम में बड़ी तेजी देखने को मिली है। जिसके बाद ये 10 महीने के ऊपरी स्तर पर पहुंच चुका । ब्रेंट क्रूड का भाव करीब 0.5% की तेजी के साथ 94 डॉलर के पार पहुंच चुका है। जबकि, WTI क्रूड ऑयल का भाव 91 डॉलर प्रति बैरल के करीब होंगे। सितंबर में अब तक 8% से ज्यादा दाम चढ़े है। सप्लाई गिरने, मांग बढ़ने की उम्मीद से भाव चढ़े है।