Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे कमजोर होकर 83.21 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपये में आज बढ़त देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 1 पैसे मजबूत होकर 83.12 के स्तर पर खुला। वहीं कल के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.13 के स्तर पर बंद हुआ। फिलहाल 10.50 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 83.15 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। रुपये का डे हाई 83.17 पर है जबकि डे लो 83.12 पर है।
डॉलर में मजबूती का दौर जारी है।105 के स्तर को पार करने के साथ ही डॉलर इंडेक्स (Dollar Index) 6 महीनों की ऊंचाई जा पहुंचा है। अगर डॉलर इंडेक्स में तेजी की बात करें तो अगस्त में 2% और जुलाई के मध्य से अब तक डॉलर इंडेक्स में 5% से भी ज्यादा की तेजी देखी जा चुकी है।
फिलहाल डॉलर इंडेक्स 104.90 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। डॉलर इंडेक्स का डे हाई 104.92 पर है जबकि डे लो 104.80 पर है। वहीं शुक्रवार को डॉलर इंडेक्स 104.86 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 0.04 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।
वहीं अमेरिका में बॉन्ड यील्ड लगातार मजबूत हो रही है। 2 सालों की यील्ड एक बार फिर से 5% के पार निकल गई है।वहीं 10 सालों की यील्ड 4.29% पर जा पहुंची है। इधर बाजार जानकारों का कहना है कि वे भारतीय रिजर्व बैंक के किसी हस्तक्षेप की प्रतीक्षा कर रहे हैं क्योंकि घरेलू मुद्रा अपने रिकॉर्ड निचले स्तर के करीब पहुंच गई है।
इस बीच सप्लाई की चिंताओं से कच्चे तेल में लगातार आठवें दिन तेजी देखने को मिल रहा है। कच्चे तेल का भाव 91 डॉलर के करीब पहुंचा है। वहीं सोने में लगातार चौथे दिन दबाव देखने को मिल रहा है। पिछले हफ्ते अमेरिकी क्रूड ऑयल इन्वेंटरी में गिरावट आई है। पहले ही इसके 55 लाख बैरल तक कमी आने का अनुमान था। गुरुवार को ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 90.72 डॉलर प्रति बैरल पर नजर आया। जबकि, WTI क्रूड ऑयल 87.65 डॉलर प्रति बैरल पर नजर आया।
डॉलर के मुकाबले दूसरे एशियाई करेंसी में कमजोरी देखने को मिली। इंडोनेशिया रुपिया 0.25 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। साउथ कोरिया 0.14 फीसदी टूटा । चाइना करेंसी, सिंगापुर डॉलर, थाई बात में 0.5 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं दूसरी तरफ फिलीपींस पेसो में 0.2 फीसदी, हॉगकॉग डॉलर और जापानी येन में 0.05 फीसदी की बढ़त देखने को मिला।