Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे कमजोर होकर 82.17 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपया आज लगातार पांचवें सत्र में बढ़त के साथ खुला था। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 14 पैसे मजबूत होकर 81.93 के स्तर पर खुला। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया 82.07 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल 11 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल सपाट नजर आ रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया 82.08 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। रुपये का डे हाई 82.10 के स्तर पर है जबकि डे लो 81.93 के स्तर पर है।
इस बीच डॉलर इंडेक्स में दबाव देखने को मिल रहा है और यह 16 महीनों के निचले स्तरों पर पहुंच गया है। डॉलर इंडेक्स में लगातार दूसरे महीने दबाव जारी है। डॉलर इंडेक्स 100 के स्तर के नीचे फिसला। कल डॉलर इंडेक्स 99.42 के स्तर तक गिरा । वहीं आज भी 99.39 के स्तर तक की गिरावट देखने को मिल रही है। फिलहाल डॉलर 99.70 के स्तर पर कामकाज करता नजर आ रहा है।
दूसरी एशियाई करेंसी पर नजर डालें तो डॉलर के मुकाबले मलेशियाई रिंग्गित 1.25 फीसदी की बढ़त के साथ कामकाज कर रहा है। वहीं साउथ कोरिया करेंसी में 0.77 फीसदी, ताइवान डॉलर 0.35 फीसदी, जापान येन में 0.33 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। फिलिशिपियन पेसो में 0.14 फीसदी, चाइना रॅन्मिन्बी में 0.1 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। वहीं थाई बात में 0.3 फीसदी की गिरावट देखने को मिला।
इस बीच लगातार 3 दिन तेजी के साथ क्रूड तीन महीने की ऊंचाई पर पहुंचा। क्रूड का भाव 81 डॉलर के पार निकला है। वहीं सोना भी एक महीने की ऊंचाई पर पहुंचा है। 1 दिन में कच्चे तेल का भाव 2% चढ़ा है। ब्रेंट का भाव $82 के करीब पहुंचा है जबकि WTI का भाव $77 के पार निकला है। US में महंगाई दर गिरने से कच्चे तेल को सपोर्ट मिला है। US में अनुमान से कम रही कोर PPI और जून में कोर PPI गिरकर 2.4% पर रही। इधर 3 सालों की ऊंचाई पर चीन का इंपोर्ट पहुंचा है। जिससे भी कच्चे तेल की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। वहीं IEA को ग्लोबल मांग बढ़ने की उम्मीद है।