Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया आज 8 पैसे कमजोर होकर 83.03 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपये में आज बढ़त देखने को मिली। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 2 पैसे मजबूत होकर 82.93 के स्तर पर खुला था । वहीं शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.95 के स्तर पर बंद हुआ था। डॉलर के मुकाबले रुपया फिलहाल 10.58 बजे के आसपास 82.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। रुपये का डे हाई 82.96 पर है जबकि डे लो 82.82 पर है।
डॉलर इंडेक्स वायदा में 0.06 फीसदी गिरकर 105.06 पर दिख रहा है। जबकि एक डॉलर की कीमत 83.12 रुपये के करीब है। फिलहाल डॉलर का डे हाई 105.10 पर है जबकि डे लो 104.54 पर है। वहीं शुक्रवार को डॉलर शुक्रवार को 105.06 पर बंद हुआ था जबकि आज डॉलर 105.06 पर खुला।
अमेरिकी डीजल वायदा में बढ़ोतरी और सऊदी अरब और रूस की तरफ से इस सप्ताह आपूर्ति में कटौती बढ़ाए जाने के बाद तेल की कीमतें शुक्रवार को लगभग 1 फीसदी बढ़कर नौ महीने के हाई पर पहुंच गईं। ब्रेंट वायदा 73 सेंट या 0.8 फीसदी बढ़कर 90.65 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था। जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड 64 सेंट या 0.7 फीसदी बढ़कर 87.51 डॉलर पर बंद हुआ था। दोनों क्रूड बेंचमार्क लगातार छठे दिन बढ़त के साथ बंद हुए थे। ब्रेंट 16 नवंबर के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। डब्ल्यूटीआई भी नवंबर के बाद के अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुआ था। बीते हफ्ते दोनों बेंचमार्क लगभग 2 फीसदी ऊपर बंद हुए है।
कैश मार्केट में पिछले 3 कारोबारी दिनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली में कमी देखने को मिली है। 6 सितबंर को FIIs ने 3245 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे। इसके बाद 7 सितंबर को 758 करोड़ रुपए और फिर 8 सितंबर को 224 करोड़ रुपए के शेयर बेचे थे। दूसरी, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट में शुक्रवार को 1,150 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं।
शुक्रवार को 2-साल के अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में तेजी देखने को मिली है। इस दिन 2-साल का अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 4 बेसिस प्वॉइंट 4.993% पर रहेगा। वहीं 10-साल का अमेरिकी बॉन्ड यील्ड लगभग सपाट चाल के साथ 4.262% पर है।