Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया आज 11 पैसे मजबूत होकर 82.92 के स्तर पर बंद हुआ। हालांंकि रुपये की शुरुआत भी आज मजबूती के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 9 पैसे मजबूत होकर 82.94 के स्तर पर खुला। वहीं कल यानी सोमवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.03 के स्तर पर बंद हुआ था। डॉलर के मुकाबले रुपया फिलहाल 10.41 बजे के आसपास 82.97 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। रुपये का डे हाई 83.01 पर है जबकि डे लो 82.94 पर है।
डॉलर इंडेक्स कल 104.03 के स्तर तक लुढ़का । गिरावट के बाद भी डॉलर इंडेक्स 6 महीनों की ऊंचाई के करीब है। फिलहाल डॉलर का डे हाई 104.64 पर है जबकि डे लो 104.46 पर है। वहीं शुक्रवार को डॉलर सोमवार को 104.56 पर बंद हुआ था जबकि आज डॉलर 105.06 पर खुला।
इधर सोमवार को 10-साल ट्रेजरी यील्ड 3 बेसिस प्वॉइंट्स बढ़कर 4.288% की बढ़त रही। जबकि, 2-साल का ट्रेजरी यील्ड सपाट स्तर पर 4.988% के स्तर पर है ।
वहीं कच्चे तेल के दाम में खास बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है। ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 90 डॉलर प्रति बैरल के पार नजर आ रहा है। दरअसल, निवेशकों को इस हफ्ते जारी होने वाले अमेरिका और यूरोप के आर्थिक आंकड़ों पर नजर है। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 90.58 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड का भाव 87.27 डॉलर प्रति बैरल पर था। हालांकि, ये अभी नवंबर के बाद ऊपरी स्तर पर है।
12 सितंबर के कारोबार में डॉलर के मुकाबले दूसरी एशियाई करेंसी में गिरावट देखने को मिल रही है। ताइवान डॉलर 0.13 फीसदी, थाई बात में 0.1 फीसदी और जापानी येन और इंडोनेशिया रुपिया 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ कामकाज कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ साउथ कोरिया करेंसी में 0.5 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिल रही है।