Credit Cards

Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत, 11 पैसे बढ़कर 82.92 पर हुआ बंद

Rupee Vs Dollar: 12 सितंबर के कारोबार में डॉलर के मुकाबले दूसरी एशियाई करेंसी में गिरावट देखने को मिल रही है। ताइवान डॉलर 0.13 फीसदी, थाई बात में 0.1 फीसदी और जापानी येन और इंडोनेशिया रुपिया 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ कामकाज कर रहे हैं

अपडेटेड Sep 12, 2023 पर 4:58 PM
Story continues below Advertisement
कच्चे तेल के दाम में खास बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है। ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 90 डॉलर प्रति बैरल के पार नजर आ रहा है।

Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया आज 11 पैसे मजबूत होकर 82.92 के स्तर पर बंद हुआ। हालांंकि रुपये की शुरुआत भी आज  मजबूती के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 9 पैसे मजबूत होकर 82.94 के स्तर पर खुला। वहीं कल यानी सोमवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 83.03 के स्तर पर बंद हुआ था। डॉलर के मुकाबले रुपया फिलहाल 10.41 बजे के आसपास 82.97 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। रुपये का डे हाई 83.01 पर है जबकि डे लो 82.94 पर है।

डॉलर इंडेक्स कल 104.03 के स्तर तक लुढ़का । गिरावट के बाद भी डॉलर इंडेक्स 6 महीनों की ऊंचाई के करीब है। फिलहाल डॉलर का डे हाई 104.64 पर है जबकि डे लो 104.46 पर है। वहीं शुक्रवार को डॉलर सोमवार को 104.56 पर बंद हुआ था जबकि आज डॉलर 105.06 पर खुला।

इधर सोमवार को 10-साल ट्रेजरी यील्ड 3 बेसिस प्वॉइंट्स बढ़कर 4.288% की बढ़त रही। जबकि, 2-साल का ट्रेजरी यील्ड सपाट स्तर पर 4.988% के स्तर पर है ।


वहीं कच्चे तेल के दाम में खास बदलाव नहीं देखने को मिल रहा है। ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 90 डॉलर प्रति बैरल के पार नजर आ रहा है। दरअसल, निवेशकों को इस हफ्ते जारी होने वाले अमेरिका और यूरोप के आर्थिक आंकड़ों पर नजर है। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 90.58 डॉलर प्रति बैरल और WTI क्रूड का भाव 87.27 डॉलर प्रति बैरल पर था। हालांकि, ये अभी नवंबर के बाद ऊपरी स्तर पर है।

12 सितंबर के कारोबार में डॉलर के मुकाबले दूसरी एशियाई करेंसी में गिरावट देखने को मिल रही है। ताइवान डॉलर 0.13 फीसदी, थाई बात में 0.1 फीसदी और जापानी येन और इंडोनेशिया रुपिया 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ कामकाज कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ साउथ कोरिया करेंसी में 0.5 फीसदी की मामूली बढ़त देखने को मिल रही है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।