Credit Cards

Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत, 82.03 पर हुआ बंद

डॉलर इंडेक्स में लगातार दूसरे महीने गिरावट देखने को मिल रही है और यह 15 महीनों के निचले स्तरों पर पहुंच गई है। US में महंगाई दर गिरने से डॉलर इंडेक्स में दबाव बना है। फेड के रुख में नरमी की उम्मीद से भी डॉलर इंडेक्स में दबाव बना है।इधर बाजार को जुलाई में दरें 0.25% बढ़ने की आशंका है

अपडेटेड Jul 18, 2023 पर 4:55 PM
Story continues below Advertisement
करेंसी पर नजर डालें तो डॉलर के मुकाबले थाई बात में 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिला। साउथ कोरिया में 0.55 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

डॉलर के मुकाबले रुपया 1 पैसे मजबूत होकर 82.03 के स्तर पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 5 पैसे मजबूत होकर 81.99 के स्तर पर खुला था। वहीं कल के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 82.04 के स्तर पर बंद हुआ था। फेड रेट में एक और बढ़ोतरी की उम्मीद में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया बढ़त पर कामकाज कर रहा है। फिलहाल 11.25 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 82.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। रुपये का डे हाई 82.08 के स्तर पर है जबकि डे लो 81.96 के स्तर पर है।

लगातार तीसरे दिन डॉलर इंडेक्स 100 के नीचे फिसला है। डॉलर इंडेक्स में लगातार दूसरे महीने गिरावट देखने को मिल रही है और यह 15 महीनों के निचले स्तरों पर पहुंच गई है। US में महंगाई दर गिरने से डॉलर इंडेक्स में दबाव बना है। फेड के रुख में नरमी की उम्मीद से भी डॉलर इंडेक्स में दबाव बना है।इधर बाजार को जुलाई में दरें 0.25% बढ़ने की आशंका है। बाजार को जुलाई के बाद दरें बढ़ने की उम्मीद नहीं है।

इस बीच 1 दिन में कच्चा तेल करीब 2% गिरा है। ब्रेंट का भाव 79 डॉलर के नीचे फिसला है। जबकि WTI का भाव 75 के नीचे फिसला है।


दूसरी एशियाई करेंसी पर नजर डालें तो डॉलर के मुकाबले थाई बात में 1 फीसदी की बढ़त देखने को मिला। साउथ कोरिया में 0.55 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। जबकि ताइवान डॉलर 0.15 फीसदी, इंडोनेशिया रुपिया 0.13 फीसदी, जापानी येन और सिंगापुर डॉलर में 0.1 फीसदी की गिरावट देखने को मिला। वहीं मलेशिया रिग्गिंत और चाइना रॅन्मिन्बी में 0.05 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।