Credit Cards

Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया 2 हफ्ते के निचले स्तर पर फिसला, 83.04 पर हुआ बंद

Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले दूसरे एशियाई करेंसी में कमजोरी देखने को मिली। साउथ कोरिया में 0.47 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है जबकि थाई बात में 0.43 फीसदी, फिलीपींस पेसो में 0.23 फीसदी, सिंगापुर डॉलर और जापानी येन 0.2 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है

अपडेटेड Sep 05, 2023 पर 4:58 PM
Story continues below Advertisement
डॉलर इंडेक्स 104.28 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। डॉलर इंडेक्स का डे हाई 104.28 पर है जबकि डे लो 104.11 पर है।

Rupee Vs Dollar: डॉलर में मजबूती के चलते  रुपया आज 2 सप्ताह  के निचले स्तर पर फिसल गया। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 29 पैसे कमजोर होकर 83.04 के स्तर पर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल कमजोर नजर आ रही है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 3 पैसे कमजोर होकर 82.78 के स्तर पर खुला। वहीं सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 82.75 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल 11.20 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 82.86 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। रुपये का डे हाई 82.88 पर है जबकि डे लो 82.78 पर है।

डॉलर इंडेक्स लगातार तीसरे दिन 104 के ऊपर बना हुआ है।  वहीं अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में भी दो दिनों की गिरावट के बाद तेजी लौटती दिखी है। कल अमेरिका के इंपोर्ट-एक्सपोर्ट, ट्रेड बैलेंस, रेड बुक और सर्विस PMI के आंकड़े आएंगे।  वहीं 7 सितंबर को चीन अपने इंपोर्ट-एक्सपोर्ट और ट्रेड बैलेंस के आंकड़े जारी करेगा।  डॉलर इंडेक्स 104.28 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। डॉलर इंडेक्स का डे हाई 104.28 पर है जबकि डे लो 104.11 पर है। वहीं शुक्रवार को डॉलर इंडेक्स 104.24 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल डॉलर इंडेक्स 0.05 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है।

कच्चे तेल के दाम में अब भी तेजी देखने को मिल रही है। चीन और अमेरिका की अर्थव्यवस्था के आंकड़ों के बाद मार्केट सेंटीमेंट में सुधार देखने को मिला है। सोमवार को ब्रेंट क्रूड का भाव 0.2% की बढ़त के साथ 88.72 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर था। वहीं, WTI क्रूड ऑयल का भाव 0.3% की बढ़त के साथ 85.80 डॉलर प्रति बैरल के पार था। प्रोडक्शन में कटौती की आशंका की वजह से कच्चे तेल के दाम को सपोर्ट मिला है।


डॉलर के मुकाबले दूसरे एशियाई करेंसी में कमजोरी देखने को मिली। साउथ कोरिया में 0.47 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है जबकि थाई बात में 0.43 फीसदी, फिलीपींस पेसो में 0.23 फीसदी, सिंगापुर डॉलर और जापानी येन 0.2 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं मलेशिया रिग्गिंत में 0.11 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।