Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे कमजोर होकर 83.19 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल आज कमजोरी के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 5 पैसे कमजोर होकर 83.17 के स्तर पर खुला था। वहीं शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 83.12 के स्तर पर बंद हुआ। रुपये का डे हाई 83.17 पर कारोबार कर रहा था। जबकि डे लो 83.10 पर है। वहीं डॉलर इंडेक्स 106.29 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। डॉलर का डे हाई 106.32 पर नजर आ रहा है। वहीं डॉलर इंडेक्स का डे लो 106.15 पर नजर आ रहा है।
इस बीच अमेरिकी बॉन्ड यील्ड एक बार फिर नए रिकॉर्ड ऊपरी स्तर पर पहुंच चुका है। शुक्रवार को 10-साल का बॉन्ड यील्ड 5% पर पहुंच गया जो कि पिछले 16 साल का शिखर है। इसके पहले 20 जुलाई 2007 को 10-साल का अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 5.029% के स्तर पर पहुंचा था।
बॉन्ड यील्ड में तेजी के बीच सोने की भी चमक बढ़ रही है। इजरायल-हमास युद्ध की वजह से भी अनिश्चितता की वजह से सोने में निवेश बढ़ रहा है। कॉमेक्स पर स्पॉट गोल्ड का भाव 1,957.39 डॉलर पर पहुंच गया है। अक्टूबर महीने में 1,819 डॉलर के मुकाबले इसमें करीब 8% की तेजी देखने को मिल चुकी है।
फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ क्लीवलैंड के अध्यक्ष लोरेटा मेस्टर ने संकेत दिया कि अगर अर्थव्यवस्था उम्मीदों के मुताबिक चलती है तो अमेरिकी केंद्रीय बैंक अपने सख्त अभियान के अंत के करीब है। संभावित ब्याज दर वृद्धि के बारे में संकेतों के लिए अध्यक्ष जेरोम पॉवेल की आगामी टिप्पणियों पर बारीकी से नजर रखी जाएगी।
डॉलर के मुकाबले दूसरी एशियाई करेंसी में कमजोरी देखने को मिल रही है। डॉलर के मुकाबले इंडोनेशिया रुपिया 0.45 फीसदी की गिरावट दिखा रहा है। वहीं थाई बात 0.32 फीसगी, मलेशिया रिग्गिंत में 0.27 फीसदी में गिरावट देखने को मिली। वहीं साउथ कोरिया में 0.1 फीसदी में बढ़त दिखा रहा है। वहीं जापान येन और सिंगापुर डॉलर में 0.04 फीसदी की गिरावट रही।