Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया आज 12 पैसे कमजोर होकर 82.84 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत भी आज कमजोरी के साथ हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 2 पैसे कमजोर होकर 82.74 के स्तर पर खुला। वहीं कल के कारोबार के डॉलर के मुकाबले रुपया 82.72 के स्तर पर बंद हुआ था। फिलहाल 11.29 बजे के आसपास डॉलर के मुकाबले रुपया 0.03 पैसे कमजोर होकर 82.77 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। रुपये का डे हाई 82.79 पर है जबकि डे लो 82.72 पर है।
इस बीच डॉलर में भले ही लगातार दूसरे दिन हल्का दबाव दिख रहा हो, लेकिन डॉलर इंडेक्स अब भी 102 के स्तर के ऊपर बना हुआ है। खास बात ये है कि डॉलर इंडेक्स लगातार चौथे दिन 102 और लगातार 10वें दिन 101 के ऊपर कायम है। वहीं डॉलर इंडेक्स का डे हाई 102.50 पर है जबकि डे लो 102.36 पर रहा है। वहीं आज डॉलर 102.59 के स्तर पर खुला था। वहीं कल के कारोबार में डॉलर इंडेक्स 102.54 के स्तर पर बंद हुआ था।
उधर, डॉलर में जारी मजबूती सोने चांदी की कीमतों पर दबाव बनाने का काम कर रही है। COMEX पर सोना लगातार दूसरे दिन $1940 के नीचे और लगातार तीसरे दिन $1950 के नीचे बना हुआ है। आलम ये है कि सोना 3 हफ्तों के निचले स्तरों के करीब जा पहुंचा है।
कच्चे तेल में जोरदार तेजी आई है। एक दिन में कच्चा तेल करीब 3 फीसदी चढ़ा है। ब्रेंट का भाव फिर 85 डॉलर के पार निकल गया है। कल ब्रेंट का भाव 82.36 डॉलर तक गिरा था। वहीं, WTI क्रूड का भाव 82 डॉलर के पार निकल गया है। रूस और सऊदी के ऐलान के बाद इसमें तेजी आई है।रूस और सऊदी उत्पादन में ज्यादा कटौती करेंगे। सऊदी सितंबर तक 10 लाख BPD उत्पादन घटाएगा।
3 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 317.46 करोड़ रुपए की बिकवाली की। इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1729.19 करोड़ रुपए की खरीदारी की।