Closing Bell: 3 दिनों की गिरावट के बाद बाजार बढ़त पर हुआ बंद
3 दिनों की गिरावट के बाद बाजार में बाउंस बैक देखने को मिला। अच्छे ग्लोबल संकेतों से बाजार मे रौनक देखने को मिली। जबकि मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी रही। वहीं IT, बैंकिंग, फार्मा शेयरों में अच्छी तेजी रही जबकि इंफ्रा, मेटल शेयरों में खरीदारी रही। PSE, रियल्टी शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 480.57 अंक यानी 0.74 फीसदी की बढ़त के साथ 65,721.25 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 135.30 अंक यानी 0.70 फीसदी की बढ़त के साथ 19,517 के स्तर पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में Cipla, IndusInd Bank, Tech Mahindra, Wipro और Bharti Airtel निफ्टी का टॉप गेनर रहा। वहीं SBI, Bajaj Auto, BPCL, NTPC और Maruti Suzuki निफ्टी का टॉप लूजर रहा।
सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो फार्मा और आईटी इंडेक्स करीब 1 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। वहीं बैंक, कैपिटल गुड्स और मेटल इंडेक्स 0.5 फीसदी की तेजी लेकर बंद हुआ। हालांकि ऑटो और पावर इंडेक्स में बिकवाली देखने को मिली। वहीं बीएसई और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।